PAN Card: पैन कार्ड मैं घर बैठे ऐसे बदले अपना फोटो जन्मतिथि और एड्रेस, जानिए बदलने की पूरी प्रक्रिया

PAN Card: आज के वक्त में पैन कार्ड सभी भारतीयों के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स हो गया है। अगर आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, लोन लेना हो, क्रेडिट कार्ड या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। परमानेंट अकाउंट नंबर एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जो किसी व्यक्ति के फाइनेंशियल हिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड रखता है। पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। इसे एक पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Aadhar card बनाने की प्रक्रिया, ऐसे चेक करें अपना ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस

पैन कार्ड में बहुत से लोगों की फोटो खराब आ जाती जिसके कारण दिक्कत होती है तो आज हम यहां आपको घर बैठे फोटो बदलने का तरीका डिटेल में बताएंगे।

PAN Card मे फोटो बदलने का तरीका

PAN card

  • आपको सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www. online services.nsdl.com/paam/enduserregistercontact.html पर जाएं।
  • उसके बाद application Type के ऑप्शन पर क्लिक कर changer or correction in existing Pan Data ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद Individual ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद KYC का ऑप्शन चुनें।
  • अब यहां photo Mismatch और Signature Mismatch का ऑप्शन नजर आएगा।
  • फोटो बदलने के लिए photo Mismatch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आवेदक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र अटैच करें।
  • इसके बाद Declaration पर क्लिक कर सबमिट कर दें।
  • सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 15 अंकों की पावती मिलेगी।
  • अब एप्लीकेशन के प्रिंट आउट को इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट को भेज दें।
  • इस पावती नंबर से आप एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Driving licence online Apply: ऑनलाइन घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें मात्र 350 रुपए में

जिस तरह आपने पैन कार्ड में फोटो पर संशोधन किया है ठीक इसी तरह आप अपना डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस प्रूफ या अन्य कोई भी डिटेल जो भी गलत हो आप उसका संशोधन कर सकते हैं।

इंस्टेंट पैन कार्ड

Income Tax Departmentके मुताबिक इंस्टेंट पैन सुविधा के तहत आधार कार्ड के जरिए एक ई-पैन कार्ड जारी होने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है। इस सुविधा के तहत अब तक लगभग 7 लाख पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *