Aadhaar पर ऐड्रेस अपडेट घर बैठे mAadhaar App के जरिए करना हुआ बेहद आसान

नई दिल्ली: आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इसमें कार्ड धारकों की सारी जानकारी मौजूद होती हैै। आधार में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक रिकॉर्ड भी होता है। अव आपको आधार से संबंधित किसी भी शिकायत या संशोधन के लिए कहीं भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अब Aadhaar पर ऐड्रेस अपडेट करना बेहद आसान हो गया है। mAadhaar App जी जरिए आप आसानी से Aadhaar पर एड्रेस से अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई (UIDAI) आधार कार्ड धारक डिजिटल माध्यम से कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप Google play के साथ ios के App store के साथ आप mAadhaar App के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

mAadhaarApp की सुविधाएं

Aadhaar पर ऐड्रेस अपडेट

  • mAadhaar App पर आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • आप इसमें आधार रिप्रिंट करने के लिए आर्डर दे सकते हैं
  • इसे आप स्कैन क्यूआर कोड ले सकते हैं
  • इसमें आप आधार वेरीफाई कर सकते हैं
  • ओटीपी जेनरेशन कर सकते हैं
  • ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड कर सकते हैं
  • प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं
  • क्यूआर कोड शेयरिंग कर सकते हैं
  • इसमें आधार लॉकिंग, अनलॉकिंग/ बायोमैट्रिक लॉगइन कर सकते हैं।
  • इसमें ऐड्रेस अपडेशन कर सकते हैं
  • इस ऐप के आधार पर केंद्र का पता लगा सकते

Aadhaar पर ऐड्रेस अपडेट करने के लिए डाउनलोड का तरीका

इस mAadhaar App को गूगल प्ले के साथ आईओएस ( iOS) के ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।Adhaar पर ऐड्रेस अपडेट करने के लिए इस ऐप में कई भाषाओं का ऑप्शन दिया जाता है। यानी कि आप अलग-अलग भाषाओं में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है।https://www.fastkhabre.com/archives/2370

अगर आपका मोबाइल नंबर परिवार की किसी भी दूसरे सदस्य के आधार कार्ड के साथ अटैच है तो आप अपने स्मार्टफोन में 3 आधार प्रोफाइल्स को एक साथ रख सकते हैं। इस बात का बेहद ध्यान रखें फोन पर वही सिम लगी हो जो नंबर आप के आधार से लिंक किया हो।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top