Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने 2014 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। यह योजना सरकार ने उन लोगों के लिए लागू किया था जो अपनी बेटियों के लिए भविष्य में कुछ मोटी रकम जमा कर सकेगी।
ये योजना ऐसे लोगों के लिए है जो भविष्य में अपनी बेटियों के खर्च नहीं उठा सके, वो इस सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा अपनी बेटियों को उज्जवल भविष्य दे सकते हैं। यह योजना एक पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में से एक है। सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजना है।
Table of Contents
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत
इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर 10 साल तक ही अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बेटी की आयु 10 वर्ष से अधिक हो गई है तो यह अकाउंट नहीं खुल सकता है।इस योजना का लाभ भारत में निवास कर रहे लोग ही ले सकते हैं। अगर आपने इस अकाउंट को खोल लिया और आप भारत में निवास नहीं कर रहे हैं तो आपको इस अकाउंट को बंद करना होगा। सबसे जरूरी बात आप इस सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ सिर्फ दो बेटियों के लिए ही ले सकते हैं।
इस योजना में कितनी राशि जमा कर सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूनतम 250 और और अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा करा सकते हैं। यह खाता 21 साल तक की अधिकतम अवधि के लिए होता है।
इस योजना में निवेश पर कितना ब्याज मिलता है
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश पर 7.6 फीसदी दर के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में पेरेंट्स को केवल 14 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं। इसके बाद 21 साल पूरा होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। वही 14 साल पूरा होने के बाद में क्लोजिंग राशि पर सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस खाते में जमा और परिपक्वता राशि पर आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कोई टैक्स नहीं लगता है।
आपको खाता खोलने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
- बच्ची के माता पिता का आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, या फिर पासपोर्ट
- आप अकाउंट पोस्ट ऑफिस से नजदीकी बैंक में खोल सकते हैं, जिसमें आप के डाक्यूमेंट्स की जांच होगी उसके बाद अकाउंट खुल जाएगा।