2024 में अपने इंस्टाग्राम रील्स को मिनटों में वायरल करने के लिए इस्तेमाल करें यह आसान ट्रिक्स, देखते ही देखते बढ़ने लगेंगे फॉलोअर्स

आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक को हर कोई इस्तेमाल करता है। उनमें से बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं और वायरल होना चाहते हैं, ताकि अपनी वीडियो से पैसे कमा सकें। वीडियो बनाने वाले यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है लेकिन  वीडियो वायरल नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में लोग तंग आकर वीडियो बनाना ही छोड़ देते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं और वायरल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन ट्रिक्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आपके वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे।

इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने का तरीका Instagram Reels Viral tricks in Hindi

Instagram Reels Viral tricks in Hindi

इंस्टाग्राम पर reels viral kaise kare इसके बारे में सोच रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। उसमें से एक है कि आप अपने कंटेंट को देखें कि आपके कंटेंट में दूसरों से क्या अलग है। दरअसल एक ही टॉपिक पर हजारों रील्स बनती हैं लेकिन उनमें से वायरल वही होती हैं जो अलग होती हैं।

इसे भी पढ़ें: 2024 में बनना चाहते है Content Creator तो इन 5 Apps का करें इस्तेमाल, होगी तगड़ी कमाई

आजकल हर मामले में कंपटीशन बढ़ गया है, चिंता की बात ये नहीं कि कंपटीशन ज्यादा है, गौर करने वाली बात ये है कि आप उस कंपटीशन में अलग क्या कर रहे हैं। यानी आप जब भी रील्स बनाएं तो केवल गानों पर लिप्सिंग करने के बजाय उसमें कुछ अपना तड़का भी जरूर लगाएं।

टॉपिक का सलेक्शन करें

वीडियो बनाने के लिए ऐसा टॉपिक उठाएं जो लोगों से रिलेट करता हो जिससे यूजर्स को कोई जानकारी मिल रही हो। इससे लोग आपके कंटेंट को और ज्यादा देखने के लिए या फ्यूचर में अपडेट हासिल करने के लिए फॉलो जरूर करेंगे और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।

ट्रेंडिंग सॉन्ग का इस्तेमाल करें 

जब भी रील्स के लिए ऑडियो सलेक्ट करें तो हमेशा ट्रेंडिंग सॉन्ग ही सलेक्ट करें। इससे रील्स वायरल होने के चांस और बढ़ जाते हैं।

एचडी क्वालिटी

वीडियो को पोस्ट करने से पहले चेक करें कि आपकी वीडियो एचडी क्वालिटी में हो अगर आपके रील एचडी क्वालिटी में नहीं होती है तो आपका कंटेंट देखने में अच्छा नहीं लगता है। क्वालिटी के वजह से आपकी मेहनत खराब हो जाती है। इसलिए आपको अपनी वीडियो को एचडी क्वालिटी में बनाना बेहद ही जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Bing Image Creator Ai In Hindi | Bing से Ai Image कैसे बनाएं, आईए जानते हैं फ्री में इमेज बनाने की पूरी प्रक्रिया

क्रिएटिव रखें कैप्शन

क्रिएटिव कैप्शन का इस्तेमाल करने से रील्स के वायरल होने की वजह बन जाता है। वहीं, इंस्टाग्राम Reels के फ्रंट में शार्ट टेक्सट लिखना भी अच्छा माना जाता है, जिससे यूजर्स की ज्यादा इंगेजमेंट होती है।

ट्रेंडिंग हैशटैग का करें इस्तेमाल

रील्स पर ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, कई यूजर हैशटैग की मदद से भी सर्च करते हैं। इंस्टाग्राम रील के लिए पॉपुलर हैशटैग में से कुछ #reel, #reelsinstagram, #viral, #viralvideos आदि हैं। इसलिए ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें।

रील्स के साइज का रखें ध्यान

अगर आप अपने Reels Video को जल्दी से जल्दी वायरल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको (1080 x 1920 पिक्सल) का ही वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहिए। इससे मोबाइल में रील्स देखने में काफी शानदार नजर आएगी।

फिल्टर का करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम रील्स में अलग-अलग फिल्टर का इस्तेमाल करके अपलोड करने का भी ऑप्शन होता है। इससे आपकी वीडियो दूसरों से अलग होती है और वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर आपको लेफ्ट स्वाइप करने पर ढ़ेर सारे फिल्टर्स मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: YouTube Remix Feature : Youtube Shorts बनाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, यूट्यूब क्रिएटर्स को मिला ये जबरदस्त फीचर, ऐसे करें इस्तमाल

अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें

आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जरूर बदलना चाहिए। इससे इंस्टाग्राम अकाउंट आपको एक क्रिएटर के तौर पर लेने लगता है, जिससे रील वायरल की उम्मीद और बड़ जाती है।

लोकेशन को करें ऐड

इसके अलावा आपको अपने रील्स में लोकेशन को जरूर ऐड करना चाहिए। जिससे रील्स के लोकेशन के बारे में यूजर को समझने में आसानी होती है।

स्टोरी जरूर लगाएं

हर दिन अपनी स्टोरी पर कुछ ना कुछ शेयर जरूर करें। कोशिश करें कि आप कुछ ऐसा शेयर करें कि यूजर्स आपकी स्टोरी पर रिप्लाई करने से खुद को रोक ही ना पाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top