ChatGPT मेकर ने OpenAI Sora पेश कर एक बार फिर मचाया धमाल, इस नए टूल्स से बदल जाएगा आपके वीडियो बनाने का पूरा तरीका

ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने नया OpenAI Sora मॉडल पेश किया है। जहां अब तक आपने ChatGPT को स्क्रिप्ट लिखते और Dall-E को फोटोज क्रिएट करते हुए देखा है, ये टूल AI की कहानी को आगे बढ़ाता है जी हां हम बात कर रहे हैं OpenAI Sora की, जिसकी मदद से आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

इन वीडियोज को क्रिएट करने के लिए अब आपको फोटोज या क्लिप्स का इस्तेमाल नहीं करना होगा। आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। आइए जानते हैं OpenAI Sora से जुड़ी पूरी जानकारी।

OpenAI Sora टूल पर Sam Altman ने  दी जानकारी

OpenAI Sora latest news in hindi

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नए टूल को रिवील किया है। Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI ने क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा काम किया है।

कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं। Sora के बारे में बताते हुए Sam Altman ने लिखा, ‘ये हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 2024 में बनना चाहते है Content Creator तो इन 5 Apps का करें इस्तेमाल, होगी तगड़ी कमाई

इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है। सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए भी कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं। 

OpenAI Sora को आप कब यूज कर पाएंगे?

इनमें से कुछ वीडियोज को क्रिएट करके उन्होंने रिप्लाई में पोस्ट भी किया है। अगर आप भी इस वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। Sora को अभी पब्लिक के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल थोड़ी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर फेमस होना चाहते हैं, तो इस Runway AI Tool का करें इस्तेमाल, जानिए Runway AI से 3D Video कैसे बनाये

ये प्लेटफॉर्म अभी रेड टीम के लिए उपलब्ध है, जो AI सिस्टम में मौजूद कमियों के बारे में बताएगी। इसके साथ ही टीम बताएगी कि कैसे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल विजुअल आर्टिस्ट, डिजाइनर्स और फिल्ममेकर कर पाएंगे। कंपनी की मानें तो अभी इस सिस्टम को कुछ प्रॉम्प्ट को समझने में दिक्कत हो रही है। पब्लिक के लिए ये प्लेटफॉर्म कब तक उपलब्ध होगा, कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top