Paytm payment Bank : आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार (31 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया। इसके तहत रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी तमाम सर्विसेज पर बैन लगा दिया, जो 29 फरवरी से लागू होगी। ऐसे में पेटीएम के बैंक अकाउंट धारकों को दिक्कत होनी तय है। इसके अलावा यूजर्स पेटीएम वॉलेट, एनसीएमसी कार्ड्स और फास्टैग आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके वॉलेट यूजर्स की बात करें तो इनकी संख्या करोड़ों में है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन यूजर्स के पास अब क्या विकल्प होगा? वे किन तरीकों से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे?
Paytm payment Bank पर आरबीआई का क्या है आदेश?
आरबीआई ने 31 जनवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज को 29 फरवरी से बंद करने का ऐलान किया गया है। इससे सबसे बड़ा झटका इसके वॉलेट यूजर्स को लगा है। दरअसल, आंकड़ों पर गौर करें तो 2018 के दौरान करीब तीन करोड़ लोग पेटीएम के वॉलेट से पेमेंट कर रहे थे और अब तक इसमें काफी इजाफा हो चुका है। ऐसे में तमाम लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए दूसरे विकल्पों की ओर रुख करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp का ये नया फीचर्स जिससे अब यूजर्स फोन नंबर के बिना भी दूसरे यूजर्स को खोज सकेंगे
डिजिटल पेमेंट के लिए इन ऑप्शंस का इस्तेमाल करें यूजर्स
बता दें कि रोजाना के काम-काज के दौरान डिजिटल पेमेंट के लिए भले ही पेटीएम के वॉलेट पर रोक लगने जा रही है, लेकिन यूजर्स बेहद आसानी से दूसरे माध्यमों से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। अगर वॉलेट की बात करें तो यूजर्स के पास फोनपे, गूगल पे, एमेजॉन पे जैसे वॉलेट्स की सुविधा मौजूद है, जिससे वे आराम से पेमेंट कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: नए साल 2024 में यूपीआई पेमेंट करने वालों को मिलने जा रही ही ये नई सुविधा, पेमेंट मशीन से फोन टच होते ही हो जाएगा भुगतान
बैंक के ऐप से भी कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट
अगर यूजर्स Paytm bank की जगह किसी दूसरे पेमेंट ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वे अपने बैंक अकाउंट वाले ऐप से भी भुगतान कर सकते हैं। दरअसल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी, यस बैंक समेत तमाम बैंक भी अपने ऐप में स्कैनर का ऑप्शन देते हैं, जिससे यूजर्स किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।