जानिए Hrithik Roshan की फिल्म Fighter पर इन खाड़ी देशों ने क्यों लगाया बैन, और इससे फिल्म को कितना होगा नुकसान

Hrithik Roshan Fighter : शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज के लिए तैयार है। इस बार सिद्दार्थ के हीरो ऋतिक रोशन हैं और उनके साथ लीडिंग रोल में दीपिका पादुकोड़ ही नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है, मगर इस फिल्म के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

रितिक रोशन की फिल्म फाइटर 5 बड़े खाड़ी देश में रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि इन देशों ने फिल्म पर बैन लगा दिया है। इस पर बैन लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है और बाकी डिटेल्स का भी इंतजार किया जा रहा है।

रितिक रोशन की फिल्म फाइटर को खाड़ी देशों ने की बैन

Hrithik Roshan Film Fighter Latest News in Hindi

फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरिश जोहर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि 5 बड़े खाड़ी देशों ने रितिक की फिल्म फाइटर को बैन कर दिया है। सिर्फ यूएई( UAE ) में ही फाइटर रिलीज हो पाएगी जहां के सेंसर बोर्ड ने इसे PG 15 रेटिंग के साथ पास किया है।

इसे भी पढ़ें: Apple New Office: जानिए कितना शानदार है एप्पल का ये नया ऑफिस, 15 फ्लोर और 740 पार्किंग के साथ कंपनी चुका रही है ये भारी-भरकम किराया

बता दे खाड़ी सहयोग परिषद GCC(Gulf Cooperation Council) में बहरेन, कुबैत, ओमान कतर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। इनमें से यूएई को छोड़कर बाकी सभी देशों ने फाइटर पर बैन लगा दिया है। इन बैन के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

गिरीश जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट करते हुए लिखा, एक सेटबैक है ‘फाइटर’ को मिडिल ईस्ट क्षेत्रों ने थिएट्रिकल रिलीज के लिए ऑफीशियली बैन कर दिया है सिर्फ UAE ही PG 15 रेटिंग के साथ इसे रिलीज करेगा।

फिल्म ‘फाइटर’ की कमाई को बैन से होगा भारी नुकसान

भारतीय फिल्मों के ओवरसीज कलेक्शन में खाड़ी देशों का अच्छा खासा शेयर रहता है, मिडल ईस्ट के ये देश इंडियन फिल्मों के लिए अच्छा मार्केट साबित होता आया हैं। ऐसे में फाइटर जैसी ग्रैंड फिल्म के लिए एक बड़ी मार्केट का कम होना कमाई पर असर तो डालेगी ही। रिपोर्ट के हिसाब से फाइटर का बजट 250 करोड रुपये के करीब बताया गया है। ऐसे में फिल्म का कुछ बड़े मार्केट में कमाई रुकना फाइटर पर असर तो डालेगा।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अगर आपके बच्चे भी बार-बार पड़ रहे हैं बीमार तो इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए खिलाएं ये 10 चीजें, पूरे सीजन बच्चें रहेंगे सेहतमंद

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर वायुसेना के फाइटर पायलट की कहानी है जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के एक ठिकाने को खत्म करने के मिशन पर है। इस फिल्म की कहानी बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है। ऋतिक और दीपिका के साथ फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top