Mangalwar ke Upay : जीवन के हर बड़े से बड़े संकट से बचने के लिए मंगलवार के दिन जरूर करें यह काम

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा के लिए समर्पित माना गया है। ऐसे में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। यह दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसे में यदि आप मंगलवार के दिन ये काम करते हैं तो इससे आपको कर्ज से लेकर जीवन में आ रही बाधाओं तक से मुक्ति मिल सकती है।

मंगलवार के दिन जरूर करें ये काम – Mangalwar ke Upay in hindi

Mangalwar ke Upay in hindi

1.मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे साधक के कार्यों में आ रही रुकावट दूर होती है। जिससे साधक को सभी कार्य धीरे-धीरे बनने लगते हैं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली जी को अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन के सभी दुख-संताप दूर हो जाते हैं।

2. ऐसा माना जाता है कि यदि आप अपना कर्ज मंगलवार के दिन चुकाते हैं, तो इससे जीवन में कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आती। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी को गुलाब के फूलों से बनी माला अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 7 मंगलवार तक करना है। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

3. अगर आप जीवन में भूमि-भवन का लाभ पाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको हनुमान मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए और भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए।

4. अगर आप लवमेट्स के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको मंगल के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंगल का मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’।

5. अगर आपको नाभि के आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी बनी रहती है तो आज के दिन आपको सवा किलो गुड़ लेकर अपनी नाभि से स्पर्श कराकर मंदिर में दान करना चाहिए।

इसे भी पढ़े: 1 December 2023 ka Panchang |1 दिसंबर 2023 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, Best Muhurat

6. अगर आप अपनी ऊर्जा को बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ी-सी मसूर की दाल बांधकर हनुमान मंदिर में दान करनी चाहिए।

7. अगर आप अपनी धन-दौलत में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको बेल के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए।

8. आज के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके काम की बेहतरी सुनिश्चित होगी।

9. अगर आपको अपने कार्यों में भाईयों का सहयोग नहीं मिल पाता है तो उनका सहयोग पाने के लिए आज के दिन आपको मंदिर में चीनी का दान करना चाहिए।

10. अगर आप अपनी मेहनत से भाग्य को हासिल करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको चॉकलेटी रंग की शर्ट या कोई अन्य चीज अपने बड़े भाई या बड़े भाई समान किसी व्यक्ति को गिफ्ट करनी चाहिए।

11.  आज के दिन आपको नाई या दर्जी को चॉकलेट गिफ्ट करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको मंगल ग्रह से संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी।

मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना गया है। साथ ही इस दिन किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए। मंगलवार के दिन क्रोध करने या गृह कलह से बचना चाहिए। इस दिन बाल कटवाने या नाखून काटने की भी मनाही है। यदि आप इस नियमों का ध्यान रखते हैं तो आप अशुभ परिणामों से बच सकते हैं।

Disclaimer-‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top