राजस्थान में क्या योगी आदित्यनाथ पार्ट टू हो सकता है। क्या योगी आदित्यनाथ के चेले Balak Nath को यूपी के पड़ोसी राज्य राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। खबरें छप रही हैं कि नतीजे आने के बाद बाबा बालकनाथ को प्रधानमंत्री मोदी ने खासतौर से दिल्ली बुलाया है। कुछ कह रहे हैं कि अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ को जब अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया तभी तय हो गया था कि वो राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री होंगे या उप मुख्यमंत्री होंगे यह तो सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह ही जानते हैं, लेकिन बाबा बालकनाथ फिलहाल काफी चर्चा में हैं। आईए जानते हैं बाबा बालक नाथ के बारे में।
Table of Contents
बाबा बालक नाथ कौन है – Baba Balak Nath kaun hai in hindi
16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में एक किसान परिवार में जन्में महंत बालकनाथ योगी का पूरा परिवार लंबे समय से जनकल्याण व साधुओं की सेवा में जुटा रहा है। 6 साल की उम्र में ही उन्हें परिवार ने अध्यात्म का अध्ययन करने के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया था। गुरु से शिक्षा दीक्षा लेने के बाद महंत चांद नाथ के पास उन्हें भेजा गया। यहां पर उनकी बालक प्रवृत्तियों को देखकर महंत चांद नाथ ने उन्हें बालकनाथ कहना शुरू कर दिया। 29 जुलाई 2016 को महंत चांद नाथ ने अपना उत्तराधिकारी चुना। इस तरह वो मठ के आठवें महंत बने।
बाबा बालकनाथ की शिक्षा
बाबा बालक नाथ के गुरु चांदनाथ तो स्नातक थे लेकिन बाबा बालक नाथ बारहवीं पास हैं। पहली बार 2019 में वह अलवर के सांसद बने थे। यह उनका पहला ही चुनाव था। यानी वह राजनीति में कोरे हैं , सरकार चलाने या मंत्रालय संभालने का कोई अनुभव नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों से कैसे काम लिया जाता है इस मामले भी वह कोरे हैं। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि क्या चालीस साल के बाबा को मुख्यमंत्री बनाने पर मोदी राजी होंगे। इस पर तर्क दिया जा रहा है कि आलाकमान ऐसे मुख्यमंत्री की तलाश में है जो दिल्ली के निर्देशों पर चले। ऐसे में मुख्यमंत्री के अनुभव को ज्यादा महत्व देना जरूरी नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उन्हें भी ऐसा कोई अनुभव नहीं था। अलबत्ता वह चार बार के सांसद रहने के दौरान लोकसभा की दर्जनों समितियों के अध्यक्ष या सदस्य रह चुके थे। कुछ का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री नहीं तो उप मुख्यमंत्री तो बनाया ही जा सकता है और लोकसभा चुनावों में इस प्रयोग को आजमाया जा सकता है।
गुरु योगी आदित्यनाथ के चेले बाबा बालकनाथ भी बनेंगे मुख्यमंत्री
बाबा गोरखनाथ का नाथ संप्रदाय की गोरखपुर पीठ या गद्दी के जिस तरह से महंत है योगी आदित्यनाथ उसी तरह रोहतक पीठ या गद्दी के महंत बाबा बालकनाथ हैं। उनके गुरु बाबा चांदनाथ की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ के कहने पर ही रोहतक पीठ का महंत बनाया गया था। बीजेपी ने बाबा बालकनाथ समेत पांच धर्मगुरुओं को इस बार चुनाव मैदान में उतारा था। पांचों जीते लेकिन सबसे ज्यादा हॉट सीट तिजारा ही रही जहां खुद योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए आए और यूपी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी भेजे। पूरे राजस्थान में बीजेपी की ध्रुवीकरण नीति को फैलाने और कामयाब बनाने में बाबा बालकनाथ के बयानों की बड़ी भूमिका रही। अब कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी आलाकमान ने इस नीति का लोकसभा चुनाव में भी विस्तार करने का फैसला किया तो Yogi Balak Nath मुख्यमंत्री के रुप में चौंकाने वाला नाम हो सकता है।
बाबा बालक का डबल असर
मोदी जी डबल इंजन की बात करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान की कमान सौंपी गयी तो उसका डबल फायदा मिल सकता है। कहा जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हरियाणा में भी बीजेपी चुनावी लाभ उठा सकती है जहां के रोहतक में नाथ संप्रदाय के 150 से ज्यादा शिक्षण संस्थाएं हैं। इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल कॉलेज तक। वैसे भी बीजेपी हरियाणा में गैर जाट समुदायों को एक करने में लगी है। ऐसे में साधन संपन्न यादव जाति के बाबा बालकनाथ सटीक बैठते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mental Well being meaning in hindi | मानसिक तंदुरुस्ती क्या है? अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के 7 तरीके
ओबीसी कार्ड भी बाबा बालकनाथ के साथ
बाबा बालक नाथ यादव हैं यानी ओबीसी हैं। कांग्रेस ओबीसी कार्ड की सियासत कर रही है। मोदीजी ओबीसी की जातीय जनगणना के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। मोदी हिंदुत्व में ओबीसी कार्ड की काट देख रहे हैं। ऐसे में क्या बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हिंदुत्व के साथ साथ ओबीसी कार्ड भी खेला जा सकता है। यह अपने आप में दिलचस्प सवाल है।राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें पिछले दो बार से बीजेपी की झोली में जा रही हैं। मोदीजी इस बार भी ऐसा ही चाहते हैं क्योंकि दो चार सीटें खोना भी उन्हें गवारा नहीं है। ऐसे में कुछ जानकारों के अनुसार वह हर उस सियासी प्रयोग को हरी झंडी दिखा सकते हैं जो पच्चीस सीटें जीतने में सहायक बन सके। इस हिसाब से बाबा बालक नाथ खरे उतरते हैं।
वैसे सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी आलाकमान योगी आदित्यनाथ को सियासी रुप से समेटना चाहता है इसलिए गुरु के साथ साथ चेले को बढ़ावा देने की सोच सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योगी आदित्यनाथ को यह कबूल होगा। कुछ का कहना है कि यूपी में संघ के कहने पर योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। राजस्थान में भी संघ बाबा बालक नाथ का नाम आगे बढ़ा रहा है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में संघ की खास भूमिका रही है।संघ के कहने पर तीन अन्य धर्मगुरुओं समेत करीब पचास से ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।
कांग्रेस ने पहले ही बालकनाथ को मान लिया सीएम
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के बीच एक बेहतरीन मूमेंट देखने को मिला। कांग्रेस नेता ने मजाकिया लहजे में बालकनाथ को ‘राजस्थान का नया मुख्यमंत्री’ बताया। वहीं, अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी सुनकर बालकनाथ उनकी ओर मुड़े और फिर बिना कुछ कहे मुस्कुराने लगे और आगे बढ़ गए।