Best Website for Free Courses 2024 | अब आपको मेडिकल, इंजीनियरिंग या MBA की पढ़ाई के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, इस वेबसाइट पर जाकर फ्री में करें 3000 से अधिक कोर्सेज

Best Website for Free Courses : अगर आप स्किल सिखने के लिए कोई एडवांस कोर्स करना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। एक वेबसाइट ऐसी भी है जहां आप फ्री में 3000 से ज्यादा कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको कोई नोट्स बनाना हो या असाइनमेंट तैयार करना हो तो अलग से टीचर रखने की भी जरुरत नहीं है।

यहां पर आपको  MIT,  Harvard, Berkele, AWS, Microsoft and IBM जैसे टॉप कंपनीज के कोर्स दिखेंगे। यहां स्कूल से लेकर कॉलेज तक के स्टूडेंट के लिए कोर्स मौजूद है। इसके साथ ही अगर आप मेडिकल, इंजीनियरिंग या MBA कोर्स करना चाहते हैं तो भी आपको इससे जुड़े नोट्स वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

फ्री में कर सकते हैं 3000 से अधिक कोर्स – Best Website for Free Courses 2024

Best Website for Free Courses

Massive Open Learning Courses मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी- MOOC.ORG) एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या MBA की पढ़ाई के लिए लाखों खर्च करने की जरुरत नहीं है। इस वेबसाइट पर जाकर आप फ्री  में कोई भी कोर्स कर अपने आपको स्किल दे सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट, जॉब होल्डर या हाउसवाइफ आसानी से इस कोर्स को सकते हैं। अगर आप कोई कोर्स करके नौकरी पाना चाहते हैं तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर जाएं।

इसे भी पढ़ें: Google AI Course Free | गूगल ने शुरू किया फ्री AI कोर्स, 1 दिन में लें सर्टिफिकेट, लाखों में होगी कमाई

दुनिया भर के छात्र फ्री में कर रहे कोर्स

इस वेबसाइट से दुनिया भर के छात्र फ्री में कोर्स कर रहे हैं। यहां आप कंप्यूटर साइंस, लैंग्वेज, इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान,राइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स,बायलॉजी,व्यवसाय और प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विश्लेषण और सांख्यिकी, इंजीनियरिंग, भोजन और पोषण, कानून, साहित्य, गणित, विज्ञान के बारे में कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको 140 से ज्यादा कंपनी जैसे MIT,  Harvard, Berkele, AWS, Microsoft, and IBM के कोर्सेज भी दिख जाएंगे।

घर बैठे अपने आपको करें अपडेट

अगर आप कहीं ऑफलाइन जाकर क्लास करते हैं तो एक समय एक लिमिटेड स्टूडेंट्स ही पढ़ाई कर पाएंगे, लेकिन यहां एक समय में लाखों लोग कोर्स कर सकते हैं।यहां आपको टॉप कॉलेज, कंपनीज और यूनिवर्सिटी के टीचर और प्रोफेसर द्वारा बनाए गए कोर्स मौजूद है। इस वेबसाइट की मदद से आप दुनिया भर के किसी भी कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप स्कूल और कॉलेज के असाइनमेंट या नोट्स आसानी से तैयार कर सकते हैं। यहां आप कोई भी ग्रेजुएशन लेवल या मास्टर लेवल कोर्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google ने लांच किया DigiKavach अब स्कैमर्स की खैर नहीं , जानिए इसकी चौंकाने वाली विशेषताएं

Massive Open Learning Courses वेबसाइट पर फ्री में कर  सकते हैं ये कोर्स

  •  Architecture
  •  Art & Culture
  •  Biology & Life Sciences
  •  Business & Management
  •  Chemistry
  •  Communication
  •  Computer Science
  •  Data Science
  •  Design
  •  Economics & Finance
  •  Education & Teacher Training
  •  Electronics
  •  Energy & Earth Sciences
  •  Engineering
  •  Environmental Studies
  •  Ethics
  •  Food & Nutrition
  •  Health & Safety
  •  History
  •  Humanities
  •  Language
  •  Law
  •  Literature
  •  Math
  •  Medicine
  •  Music
  •  Philanthropy
  •  Philosophy & Ethics
  •  Physics
  •  Science
  •  Social Sciences

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top