Mira Murati Openai ceo : चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब बतौर अंतरिम सीईओ के तौर पर कंपनी संभालेंगी। मीरा ने 2018 में टेस्ला कंपनी छोड़ने के बाद ओपनएआई चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी को ज्वाइन किया था।
ओपन एआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, “कंपनी ने अपने को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी की बोर्ड ने पाया कि सैम बोर्ड के साथ संचार साधने में लगातार कोताही बरत रहे थे।” कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “हम चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही इस पद को संभालने के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं।”
कौन हैं मीरा मूर्ति – Mira Murati kaun hai in hindi
मीरा मूर्ति अल्बानिया मूल की हैं और उनके माता-पिता भी अल्बानिया से हैं लेकिन कई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Mira Murati parents भारतीय मूल के है। मीरा की शिक्षा कनाडा से हुई है और वह पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। डर्टमाउथ कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के दौरान मीरा मुराती ने एक हाइब्रिड रेस कार बनाई थी।
मीरा मुराती गोल्डमैन सैक में इंटर्नशिप भी कर चुकी हैं। मीरा ने साल 2018 में ओपन एआई में अपने करियर की शुरुआत की। इससे पहले मीरा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला में काम कर चुकी हैं और कंपनी की मॉडल एक्स कार को विकसित करने में अहम भूमिका भी निभा चुकी हैं। मीरा ने टेस्ला में बतौर सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर रहते हुए तीन साल तक काम किया। मीरा साथ ही कंप्यूटिंग सिस्टम विकसित करने वाली स्टार्टअप कंपनी लीप मोशन में भी काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Google AI Course Free | गूगल ने शुरू किया फ्री AI कोर्स, 1 दिन में लें सर्टिफिकेट, लाखों में होगी कमाई
ओपनएआई का अंतरिम सीईओ बनने के बाद मीरा मूर्ति ने कंपनी के कर्मचारियों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह कंपनी में नेतृत्व की भूमिका में आकर सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रही हैं। मीरा ने साथ ही इस चिट्ठी में आल्टमैन के अचानक जाने को लेकर कर्मचारियों से कहा है कि वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करें।
ओपन एआई में मीरा मूर्ति के नियुक्ति की वजह? Mira Murati Openai ceo
मीरा की नियुक्त किस आधार पर हुई है इसके जवाब में ओपन एआई ने अपने बयान में कहा, “मीरा के लंबे कार्यकाल और एआई गवर्नेंस और नीति में उनके अनुभव के साथ-साथ कंपनी के सभी पहलुओं के साथ जुड़ाव को देखते हुए बोर्ड का मानना है कि वह इस भूमिका के लिए योग्य हैं।”
इसे भी पढ़ें: Google ने लांच किया DigiKavach अब स्कैमर्स की खैर नहीं , जानिए इसकी चौंकाने वाली विशेषताएं