नई दिल्ली: करोना का लहर दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में बढ़ने लगा है। सरकार ने करोना का दूसरे लहर का आसार जता दिया है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए दोबारा कुछ दिन के लिए लॉकडाउन लगा सकती है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि दीवाली के दौरान बाजारों में भीड़ से करोना संक्रमण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में स्थिति की समीक्षा कर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया जाएगा।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि दीवाली के दौरान स्थिति ऐसी थी जैसे कोरोना वायरस खत्म हो गया हो। अजीत पवार ने कहा कि दिवाली और गणेश चतुर्थी के दौरान भीड़ को देख हम संबंधित विभाग से बात कर रहे हैं, 8 से 10 दिनों के अंदर स्थिति को देखकर लॉकडाउन के बारे में फैसला लेंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में संक्रमण को देखते हुए वहां से आने जाने वाली ट्रेन और विमान सेवाएं बंद करने पर विचार कर रही है। प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में महामारी ना फैले इस को रोकने के लिए कई तरह के उपायों पर चर्चा हो रही है।
कोरोना संक्रमित की संख्या
महाराष्ट्र मे कोरोना संक्रमण की संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 46,573 है। इस बीच लगभग 80 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं महाराष्ट्र के पुणे के इलाकों में सर्वे में शामिल लोगों में से 80% से अधिक लोगों में प्रोटेक्टिव एंटीबॉडीज होने की पुष्टि हुई है। पुणे में 17 स लोगों में ज़ीरो सर्वे किया गया जिसमें हाई इम्यूनिटी होने की बात सामने आई।