GATE 2024 Registration Starts: हर साल आयोजित होने वाले गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया हैं। साल 2024 में होने वाली परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु आयोजित करेगा। जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितम्बर तक चलेगी। जबकि लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की डेट 13 अक्टूबर तय की गई है।
जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक साइट पर जाकर GATE 2024 फॉर्म भरना होगा। इस दौरान उन्हें जरूरी डिटेल्स के साथ आवश्यक दस्तावेज और आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। GATE 2024 का आयोजन एमटेक पाठ्यक्रमों और पीएसयू भर्तियों में प्रवेश के लिए होता है। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। GATE 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को किया जाएगा। इस वर्ष पेपर लिस्ट में डेटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर भी जोड़ा गया है। अब पेपरों की संख्या 30 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: मदर ट्रेसा के बारे में एक ऐसा अनोखा किस्सा जो उनकी मृत्यु के बाद सामने आया, जानिए उनके किस्से और दिल को छूने वाले कार्य
GATE 2024 Registration के लिए फीस
- इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- उम्मीदवारों को शुल्क में रूप में 1800 रुपये जमा करने होंगे।
- बही आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 900 रुपये रखा गया है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
GATE 2024 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट http://gate2024.iisc.ac.in
- फिर उम्मीदवार होमपेज पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार पंजीकरण करने के लिए मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।