दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी-अभी महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण चिंता का विषय बन गया है। जिसका असर दिल्ली और मुंबई ट्रेन सेवाओं और विमान सेवाओं पर भी पड़ सकता है। दिल्ली और मुंबई के बीच विमान और ट्रेन चलने पर रोक लगाई जा सकती है। जिसपर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। अब यह देखना है कि रेल सेवा और विमान सेवा पर लगाई गई रोक को कब से अमल में लाया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार से इस पर रोक लग सकता है।

अभी पूरे देश में लॉकडाउन खत्म हो गया है और फिर से उद्योग व्यवस्था बहाल करने पर काम किया जा रहा है। लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में वायरस से लोगों की जान गई है उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंता में पड़ गई है। आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। अब इस पर बात  कर आदेश जारी किया जाएगा।

शुक्रवार को दिल्ली में करोना संक्रमण 7500 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के चलते इसका असर दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और राजस्थान में भी देखा जा रहा है। वहां की सरकार भी इस पर विचार कर रही है।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से मौत का मामला

दिल्ली में करोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 98 मरीजों की जान चली गई। त्यौहार के वक्त दिल्ली में फिर क्रोना का प्रकोप बढ़ रहा है। बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में 1 दिन में करोना से होने वाली मौत के मामले का यह नया रिकॉर्ड है।

महाराष्ट्र में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे

महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी(BMC) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार इससे पहले 23 नवंबर से 9वी और 12वी तक स्कूल खोलने का फैसला लिया था। यह निर्णय एक एहतियाती उपाय है जो वर्तमान में करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top