घर पर करें वाइन Facial, मिलेगा पार्लर जैसा निखार
आपने वाइन फेशियल के बारे में जरूर सुना होगा। आजकल पार्लर में वाइन फेशियल करने के कई काफी रुपये लिए जा रहे हैं, इससे ग्लो भी आता ।
कहा जाता है वाइन पीने से बॉडी को कई फायदे होते हैं। वैसे ही वाइन फेशियल करने पर चेहरे पर निखार आयेगा। चलिए इसके फायदे और करने के टिप्स बताते हैं।
ग्लोइंग स्किन
वाइन में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। वाइन फेस के रोम छिद्रो को खोलकर अंदर की गंदगी साफ करता है। इससे आपको निखार मिलेगा।
झुर्रियां हटाएं
अगर चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां दिखने लगी हैं तो वाइन फेशियल इन्हें हटाने में मदद करेगा।
टैनिंग
अक्सर धूप में जाने के कारण फेस पर टैनिंग दिखने लगती है। वाइन फेशियल से सन टैन से छुटकारा मिलेगा।
पिंपल्स
अगर आपको पिंपल्स की समस्या है, तो वाइन फेशियल से मुंहासों से राहत मिलेगी। पिंपल्स दोबारा जल्दी नहीं होंगे।
कैसे करें फेशियल
फेशियल करने से पहले क्लींजिंग करें। 2 स्पून वाइन में नींबू का रस मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करें।
एक्सफोलिएट
क्लीनिंग के बाद स्किन को एक्सफोलिएशन करें। रेड वाइन में चावल पाउडर मिक्स करके पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से फेस स्क्रब कर पानी से धोएं।
फेस मास्क
2 चम्मच वाइन में दही और शहद मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ें। फिर पानी से धो लें। इसके बाद फेस स्टीम लें।
टोनिंग
फेशियल स्टेप्स कंप्लीट करने के लिए टोनिंग करें। टोनिंग के लिए रोज वॉटर का यूज करें। रोज वॉटर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फर्क दिखेगा।
https://www.fastkhabre.com/web-stories/coriander-face-pack/
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें