किचन की इस चीज से बनाएं ब्लीच, दमक उठेगा चेहरा
गोरा होने के लिए लड़कियां अक्सर ही पार्लर जाकर ब्लीच कराती हैं। ऐसे में केमिकल ब्लीच त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
हम् आज आपको ऐसी कुछ चीजें बताएंगे। जिसका इस्तेमाल कर अपना चेहरा चमका सकती हैं और यह चीजें आपकी रसोई में ही मिल जाएंगी।
गर्म दूध में थोड़ी सी केसर डालकर रूई की मदद से इसे त्वचा पर लगाएं।
दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और रोजाना लगाएं।
टमाटर के गूदे को चेहरे पर रगड़ें। टमाटर त्वचा में मौजूदा तेल को कम करता है।
ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
https://www.fastkhabre.com/web-stories/effective-beauty-hacks-from-5-countries-from-japan-to-france/
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें