जापान से लेकर फ्रांस तक, इन 5 देशों के असरदार ब्यूटी हैक्स, गर्मियों में फ्रेश रहेगी स्किन
बेदाग त्वचा खूबसूरती को और ज्यादा निखरती हैं. लेकिन स्किन को बेदाग रखने के लिए इसका ध्यान रखा जाना भी जरूरी है. गर्मियों के मौसम में स्किन का ध्यान तो और ज्यादा जरूरी हो जाता है.
इस मौसम में त्वचा को सन डैमेज का पूरा खतरा रहता है. हालांकि, घरेलू नुस्खों से भी आप अपनी त्वचा को आसानी से ख्याल रख सकते हैं.
तो यहां हम आपको कोरिया, जापान और थाईलैंड जैसे देशों में फॉलो किए जाने वाले चुनिंदा ब्यूटी रुटीन्स के बारे में बताएंगे. इन स्किन केयर रुटीन को आप आसान से फॉलो कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं…
जापान में डबल क्लींजिंग
जापान की महिलाएं डबल क्लींजिंग मेथड को फॉलो करती हैं. इसके लिए सबसे पहले वह ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं. इसके बाद वॉटर क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है. मेकअप और चेहरे पर जमी धूल को हटाने के लिए डबल क्लींजिंग बेस्ट है.
ब्राजील में कॉफी
ब्राजील में महिलाएं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कॉफी पाउडर और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. ये मिक्सचर त्वचा पर लगाने से स्किन एक्फोलिएट होती है.
साउथ कोरिया का शीट मास्क
पूरी दुनिया में के ब्यूटी रुटीन को बड़े पैमाने पर फॉलो किया जाता है. साउथ कोरिया में महिलाएं फेस पर शीट मास्क लगाती हैं. ये शीट मास्क कई तरह के सीरम में सोक किया जाता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहने के साथ-साथ ग्लो भी करती है.
मोरक्को में आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल के स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं. इसका इस्तेमाल बालों और त्वचा दोनों में किया जा सकता है. इसमें हाई विटामिन ई पाया जाता है. इससे स्किन भी नरिश होने के साथ इसमें नमी बरकरार रहती है.
फ्रांस में मिकेलर वॉटर का इस्तेमाल
फ्रांस में लोग मिकेलर वॉटर का इस्तेमाल करते हैं. मेकअप को जेंटली रिमूव करने के लिए आप भी मिकेलर वॉटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप इसे कॉटन पैड से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं, जिससे बिना मुंह धोए आपका मेकअप रिमूव हो जाएगा.