रेलवे ने जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किया बड़ा बदलाव, अब इन पांच प्रक्रियाओं से गुजरना हाेगा

विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बाेगी में दलालों द्वारा सीट बेचने की खबर के बाद खलबली सी मच गई जिसपर रेलवे ने भागलपुर में जनरल बाेगी में यात्रियों काे चढ़ाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब यहां ऑटोमेटेड क्यूइंग मशीन लगेगी। जनरल टिकट लेने के बाद यात्रियों को ऑटोमेटेड क्यूइंग मशीन पर अंगूठे का इम्प्रेशन देना होगा। मशीन का कैमरा यात्री की फोटो लेगा। उसके बाद उसे टोकन मिलेगा जिसपर सीरियल नंबर रहेगा।

रेलवे ने जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किया बड़ा बदलाव

इसी सीरियल नंबर के आधार पर यात्रियों काे जनरल बाेगी में जगह मिलेगी। मालदा डिवीजन में भागलपुर पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां यह सुविधा मिलेगी। जून तक सभी स्टेशनो पर यह मशीन लग जाएगी। पूर्व रेलवे के पीआरओ प्रणय कुमार ने बताया कि अब भागलपुर रेलवे स्टेशन से किसी भी मेल या एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रा करने से पहले यात्रियों को बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद ही रेलवे सुरक्षा बल यात्रियाें काे सामान्य कोच में चढ़ने देगा। स्टेशन पर ऑटोमेटेड क्यूइंग मशीन लगेगी। सुरक्षा बल आधार कार्ड भी मांग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: IGI Bharti 2023 : 12वीं पास के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

इसके लिए सुरक्षा बलाें की एक टीम बनाई जाएगी। उन्हें बारी-बारी से ड्यूटी पर लगाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस व्यवस्था से दलालों पर लगाम लगेगा। मशीन खरीद के लिए जल्द ही ई-टेंडर निकलेगा। ज्वाइंट प्रोसिजर ऑर्डर (जेपीओ) भी जारी किया जाएगा। जेपीओ में रेल अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी को शामिल किया जाएगा। मशीन और बोगी के पास आरपीएफ की तैनाती भी की जाएगी।

जनरल बाेगी यात्रियाें काे इन पांच प्रक्रिया से होगा गुजरना 

1. यात्रियाें को पहले अनारक्षित टिकट खरीदना होगा।

2. स्टेशन में प्रवेश करते ही ऑटोमेटेड क्यूइंग मशीन पर अंगूठे का इम्प्रेशन देना हाेगा।

3. मशीन का कैमरा यात्री का फोटो लेगा।

4. मशीन से एक टोकन निकलेगा, जिसपर सीरियल नंबर रहेगा।

5. टोकन दिखाने पर ही आरपीएफ ट्रेन में चढ़ने देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top