उनका मानना है कि त्वचा तभी ग्लोइंग और हेल्दी रहेगी जब आप अंदर से खुद को हाइड्रेटेड रखेंगे। त्वचा की फ्लॉलेस स्किन का राज है पानी। जी हां, वे दिन भर पानी खूब पीती हैं। साथ ही, अपनी त्वचा को दिन में दो बार साफ करती हैं। मौसम के अनुसार स्किन को मॉइश्चराइज करती हैं।