कपिल शर्मा शो मे Salman Khan ने Shahnaz gill को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात , इसपर शहनाज ने भी दिया बड़ा रिएक्शन

सलमान खान अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने साफ लफ्जों में शहनाज के फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान ना करें। शहनाज भी सलमान खान से सहमत नजर आईं और उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी बहुत बड़ी बात की।

कपिल शर्मा शो मे Salman Khan ने Shahnaz gill को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

कपिल शर्मा शो मे Salman Khan ने Shahnaz gill को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

पूजा हेगड़े, राघव जुआल, सिद्धार्थ, निगम, सहित अपनी पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सलमान खान ने जमकर मस्ती की। उन्होंने सबका इंट्रोडक्शन करवाया और जब बारी शहनाज की आई तो कहने लगे कि इसके फैंस तो इसे मूवऑन नहीं करने दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर देते हैं और शहनाज को इससे परेशानी होती है।

इसे भी पढ़ें: घर पर एक्सरसाइज करने के लिए खरीद सकते है ये 3 सबसे अच्छे और सस्ते Home Gym Machine

सिद्धार्थ शुक्ला के जिक्र पर जानिए सलमान खान क्या बोले

कपिल शर्मा शो मे Salman Khan ने Shahnaz gill को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

सलमान खान ने कहा कि ये जो ‘सिडनाज’ करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे। तो शहनाज तपाक से बोलती है कि “प्यार तो मैं करवा लूंगी”।

इसे भी पढ़ें: Vajan kam kaise karen – 7 दिन में 5 किलो वजन कम कैसे करें

आपको याद दिला दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने मीडिया के सामने शहनाज से कहा था कि तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो। इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि “मुझे समझ नहीं आ रहा आप क्या कहना चाहते हैं”। बता दें कि शहनाज के नाम आजकल उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top