अगर आप एक टैक्सपेयर्स है तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम ‘AIS for taxpayers’ रखा गया है। आप इसे बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से टैक्सपेयर बहुत आसानी से एक वित्त वर्ष के दौरान किए गए सभी फाइनेंशियल लेन-देन के डिटेल्स जान सकते है।
AIS क्या होता हैं?
AIS एक ऐसा टूल है जो टैक्यपेयर्स को उन जानकारियों के बारे में बताता है जो टैक्स डिपार्टमेंट के पास पहले से हैं। एक वित्त वर्ष में आयकरदाता जितने भी वित्तीय लेनदेन करता है, उन सभी का AIS में विस्तृत ब्योरा होता है। इनके अलावा इसमें आयकर अधिनियम,1961 के तहत सभी जरूरी जानकारियां भी उपल्ध होती हैं।
इसे भी पढ़ें: Google Chrome का इस्तेमाल करते समय अपनी प्राइवेसी के लिए उठाए ये 5 जरुरी कदम
AIS for Taxpayers Apps का फीचर्स
AIS ऐप के फीचर्स की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं इसमें दी गई जानकारी कुछ इस प्रकार है,
सामान्य जानकारीः टैक्सपेयर्स ऐप की होम स्क्रीन पर बेसिक डिटेल जैसे कि नाम और पैन की जानकारी देख सकते हैं।
फीडबैक: यदि आप कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, तो फिर आप इस विकल्प का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। टीडीएस/टीसीएस, एसएफटी सूचना आदि की जानकारी पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं।
एक्टिविटी हिस्ट्रीः यह ऐप टैक्सपेयर की गतिविधियों को भी दिखाएगा, जैसे कि आपने कब लॉग इन किया, कब लॉगआउट किया आदि।
AIS टाइल: टैक्सपेयर्स एनुअल इंफॉर्मेशन के साथ टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) को देख सकते हैं।
एआईएस डाउनलोडः करदाता इस विकल्प का उपयोग करके अपने एआईएस को डाउनलोड कर सकते हैं।
IVA: Iva एक चैटबॉट है। टैक्सपेयर्स इसकी मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aadhar card New Update 2023 | आधार कार्ड पर आया नया अपडेट, मुफ्त में ऐसे बनाए आधार दस्तावेज
एआईएस फॉर टैक्स पेयर ऐप का उपयोग कैसे करें? How to use AIS for Taxpayers Apps
- एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स एक्सेस करने के लिए टैक्सपेयर्स ऐप को डाउनलोड करना है
- उसके बाद ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका पैन कार्ड नंबर की जरुरत होगी।
- इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- जिसके बाद ओटीपी के जरिए टैक्सपेयर्स को अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी।
- टैक्सपेयर्स ऐप के लिए 4 डिजिट का पिन नंबर भी सेट कर सकते हैं।