शहनाज हुसैन घर पर बालों को काला बनाने के एक ऑयल बनाने की विधि बताती हैं। 1) इसे बनाने के लिए 10-15 आंवला को धूप में सूखा लें। 2 ) अब मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और इसे लोहे की कढ़ाही में 5 मिनट भूनें और उसमें नारियल तेल मिला लें। 3 ) इस तेल को 15 दिन की धूप दिखाएं।