WhatsApp ने लॉन्च किया एक जबरदस्त फीचर, अब सीधे चैट से कर पाएंगे शॉपिंग

नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर अव व्हाट्सएप ऐप पर चैटिंग के साथ – साथ बिजनेस का भी लुत्फ उठा सकेंगे। फेसबुक ने व्हाट्सएप बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है। जिसकी मदद से उपभोक्ता जान सकेंगे कि कंपनी कौन सी उत्पादकों की बिक्री की पेशकश कर रही है, और फिर चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीदारी कर सकेंगे।

व्हाट्सएप बिजनेस पर शामिल किए गए इन फीचर्स की मदद से लोग कैटलॉग देखकर किसी भी सामान को खरीद सकेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि व्हाट्सएप शॉपिंग बटन ऐप्स पर व्यापार करने वाले लोगों को अपने उत्पादकों की ओर से ध्यान आकर्षित करने की भी सुविधा देगा। जिससे उनके उत्पादकों की बिक्री भी बढ़ेगी।

आइए जानते हैं कैसे चैट से प्रोडक्ट की खरीदारी कर पाएंगे

आपको बता दे कि ग्राहको को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल पर जाकर क्लिक करना होता था तब जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना कोई कैटलॉग है भी या नहीं, पर कंपनी ने अपने इस नए फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि अब स्टोर फंड आईकॉन के रूप में दिखने वाले शॉपिंग बटन पर नजर डालते ही यूजर्स को कंपनी की तरफ से ऑफर की जाने वाली गुड्स और सर्विस की जानकारी देगा।बिजनेस का अपना एक कैटलॉग है। जिससे वह उत्पादकों को ब्राउज कर पाएंगे और एक बटन दबाकर किसी चीज को लेकर अपनी बात आगे बढ़ा पाएंगे। इस नए बटन से कारोबारियों को अपने उत्पादकों को खोजने में आसानी होगी। जिससे बिक्री बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

हाल ही में व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर्स जोड़ा गया हैं। जिसमें कंपनी ने यूजर्स के लिए whatsapp pay फीचर को भी जोड़ा है जो 2018 में बीटा यूजर्स के साथ शुरू हुई टेस्टिंग के बाद अब इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top