इस गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं सलमान खान
रेयर डिजीज़
सलमान खान उन दिनों अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' का प्रमोशन कर रहे थे, जब उन्हें अपने इस रेयर डिजीज़ का पता लगा।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया
साल 2011 में सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी का पता लगा।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जुड़ी बीमारी
यह बीमारी चेहरे के नर्न्स से जुड़ी है और कहा जाता है कि यह दुनिया की तकलीफदेह बीमारियों में गिनी जाती है।
करंट या तेज दर्द
बताया जाता है कि इस बीमारी से पीड़ितों को चेहरे के किसी हिस्से में करंट लगने या तेज दर्द जैसा फील होता है।
ऐसी है बीमारी
दरअसल यह समस्या उस नस में होती है जो चेहरे, आंख, साइनस और मुंह से जुड़ी हर फील को ब्रेन तक लेकर जाती है।
सुसाइड तक का ख्याल
कहते हैं कि इन नसों में असहनीय दर्द की वजह से कई बार मरीजों को सुसाइड तक के ख्याल आ जाते हैं।
सुसाइडल डिजीज
इसी वजह से इस बीमारी को सुसाइडल डिजीज भी कहा जाता है।
सुसाइड करने का विचार
सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि उनके मन में कई बार सुसाइड करने का विचार आया था।
अधिक गुस्सा नहीं हो सकते
हालांकि अब वह इस बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन सलमान खान अब भी बहुत अधिक गुस्सा नहीं हो सकते।
नसों में दिक्कत
बताया जाता है कि बहुत अधिक गुस्सा करने से सलमान खान को नसों में दिक्कत होती है।
'बिग बॉस' छोड़ने की सलाह
उनके अपनों ने उन्हें 'बिग बॉस' की मेजबानी छोड़ने की सलाह दी थी। इस बीमारी की वजह से ही उनकी आवाज कभी-कभी कर्कश हो जाती है।
https://www.fastkhabre.com/web-stories/sharukh-khan-income/
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें।