विद्या बालन की फिल्म ‘नटखट’ ने मचाया धमाल, मिलने जा रहा है बड़ा अवार्ड

नई दिल्ली: विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ‘नटखट ‘को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल होने वाली है। नटखट ने बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 के तीसरे संस्करण में शीर्ष पुरस्कार जीता है। जिसको देख ये फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन 2021 के लिए चुनी जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन शान व्यास ने किया है।

और इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और विधा बालन द्वारा सह- निर्मित किया गया है। यह फिल्म पितृसत्ता और नकारात्मक मर्दानगी जैसे कठिन मुद्दों को उठाती है। इसलिए रिलीज होने के वक्त यह फिल्म काफी चर्चा में आई थी। यह फिल्म कई अन्य संवेदनशील मुद्दों को भी छुती है। जैसे कि लिंगभेद, घरेलू हिंसा, बलात्कार आदि। इस फिल्म में विद्या बालन ने बतौर अभिनेत्री निर्माता प्रोडक्शन क्षेत्र में कदम रखा है।

फिल्म नटखट को अवार्ड

इस फिल्म को अवार्ड में अमेरिकी डॉलर के तहत 1,85,497 रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा और एक टेलीविजन प्रसारण करने का शार्टस टीवी पर भी अवसर मिलेगा। भारतीय फिल्म निर्माता के असाधारण योगदान को सम्मानित करने और पहचानने के लिए बेस्ट ऑफ इंडिया फेस्टिवल को शॉर्ट्स टीवी द्वारा इसे वर्ष 2018 में बनाया गया था। वही फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा विघा और मैं एक ऑस्कर घर लाने की उम्मीद करते हैं। ‘नटखट’ सभी माता-पिता और शिक्षकों के लिए बहुत अहम है। क्योंकि दोनों वाहरी दुनिया के वास्तविकताओं के बारे में एक बच्चे की अवधारणाओं समझ के मजबूत आधार की बुनियाद पर खड़ा है।

फिल्म नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित वी आर वन ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फिल्म पर बात करते विधा बालन ने कहा कि हमारी फिल्म ने पहला पुरस्कार जीता है। जिससे हम सब बेहद खुश हैं अब यह सीधे ऑस्कर के लिए आगे बढ़ सकती है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है कि इस फिल्म में मैंने अभिनेत्री और निर्माता दोनों की दोहरी भूमिका निभाने का मौका मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top