मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी के साथ बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म आज 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। करोना संक्रमण काल के शुरू होने से लेकर अब तक किसी दूसरी फिल्म का इतना रोमांच लोगों में नहीं दिख रहा है, जितना कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस ‘लक्ष्मी’ का है।
फिल्म का ट्रेलर तो काफी लोकप्रिय हो चुका है। फिल्म का गाना भी रिलीज हो चुका है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ आज 9 नवंबर सोमवार को शाम 7 बजे रिलीज हो रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है।
कोविड-19 की वजह से फिल्म रिलीज में हुई देरी
कोविड-19 की वजह से यह फिल्म रिलीज डेट से पोस्टपोन हो गई थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये अक्षय की पहली ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज फिल्म होगी। अक्षय ने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया था।
जिसमें अक्षय कुमार लक्ष्मी के रूप में अग्रेसिव मूड में नजर आ रहे थे। इसे शेयर कर अक्षय ने लिखा था। अब बस एक दिन में होगा सबके घरों में लक्ष्मी का निवास क्या आप तैयार है। अक्षय इस फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे हैं।अक्षय ने इस फिल्म में लाल बिंदी लगाकर ट्रांसजेंडर समुदाय को सपोर्ट किया है।
ये फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि फिल्म के हर गाने टीजर ट्रेलर और पोस्टर को लोग ट्रोल भी खूब कर रहे हैं। लक्ष्मी उन फिल्मों में शामिल है जिन्हें काफी भारी भरकम बजट मे बनाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। साथ ही प्रोड्यूस केप ऑफ गुड फिल्म्स शबीना इंटरटेनमेंट और तुषार इंटरटेनमेंट हाउस ने किया है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना की ऑफिशियल रिमेक है।