अक्सर लड़कियां अपने चेहरे के शेप को लेकर बहुत परेशान रहती हैं। उनका चेहरा बहुत मोटा ना दिखे इसके लिए वे कई मेकअप टिप्स भी अपनाती हैं ।
आसान ट्रिक्स
यहां जानें कुछ आसान हैक्स जिससे आपको हेवी मेकअप की झंझट से छुटकारा मिल सकेगा। तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में -
चेहरे का शेप
अगर आप अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करती हैं, तो आपका चेहरा पतला और सुंदर नजर आएगा, बस आपको हाई पोनी बनानी है। इससे आपका फेस लुक में शार्पनेस नजर आएगी।
आइब्रो को दें ट्राय एंगल शेप
चेहरे को पतला दिखाने में आपकी आईब्रोज का भी बहुत योगदान होता है, इसलिए जब भी आप कहीं जाने के लिए तैयार हों तो आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को कोणीय शेप में लाएं।
आईलाइनर का लें सहारा
अगर आप तैयार होते वक्त आंखों को आईलाइनर के सहारे विंग्ड या कैट आई शेप देती हैं, तो आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा।
लंबी इयररिंग्स पहनें
अपने चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए इयररिंग हैक भी सबसे बढ़िया है। आप तैयार होते वक्त आउटफिट से मैच करती हुई लंबी इयररिंग पहनें।