छठ पूजा की शुरुआत आज नहायखाय से हो चुकी है। ये महापर्व चार ' दिनों तक चलता है। महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और छठी मैया की अराधना करती हैं।
लाल साड़ी का खास महत्व
ज्यादातर महिलाएं छठ पूजा के दौरान लाल साड़ी पहनती हैं। पूरे साज श्रृंगार के साथ महिलाएं तैयार होती हैं। ऐसे में हेयरस्टाइल कैसी बनाए जाये, ये बड़ा सवाल होता है।
कैसी हो हेयरस्टाइल
साड़ी पर ओपन हेयर, जूड़ा, गजरा | स्टाइल जूड़ा या पोनीटेल बना सकती हैं। इसमें से साड़ी पर आप कौन से हेयर लुक को पसंद करती है या बनाती है। ये आपकी च्वाइस है।
कैसे चुनें परफेक्ट हेयर
लुक लाल साड़ी पर किस तरह का हेयर लुक परफेक्ट लगेगा। इसे चुनना बड़ा टास्क है। तो चलिए आपको लेटेस्ट हेयरस्टाइल्स के बारे में बताते है
मैसी बन
साड़ी पर आप कूल लुक के लिए मैसी बन बना सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है और देखने में खूबसूरत भी लगता है। बस बालों को लेकर पीछे जूड़ा बना देना है।
पार्टेड लो बन
बीच की मांग निकालते हुए पीछे नीचे की ओर जूड़ा बना लें। फिर इसमें साइड से गुलाब के फूल लगा लें। ये हेयरस्टाइल आपकी लाल साड़ी पर खूब जचेगी।
गजरा हेयर बन
ऊपर की ओर जूड़ा बनाएं और फिर इसमें गजरा लगा लें। लाल या सफेद फूलों वाला गजरा आपकी हेयरस्टाइल पर चार चांद लगा देगा।
लॉन्ग कर्ली हेयर
साड़ी पर बालों को खुला रखना। चाहती हैं तो लॉन्ग कर्ल्स कर लें। ये खुले बालों में खूबसूरत लुक लगेगा। इसमें खुला गजरा भी लगा सकती है
साइड ब्रेड हेयरस्टाइल
साड़ी पर साइड ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल भी अच्छी लगेगी। ये काफी सिंपल और सोबर लुक देती है। अगर आप बालों को खुला रखना पसंद नहीं करती तो ये बना लें ।
ट्राई करें ये ट्रेंडी लुक्स
आप इन में से कोई भी हेयरस्टाइल साड़ी पर बना सकती हैं। ये सभी स्टाइल काफी ट्रेंडी है और आपको खूबसूरत लुक देगी। इन्हें बनाना भी काफी आसान है।