वाइडेन अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति बने, आइए जानते हैं इनका राजनीतिक सफर

वाशिंगटन: अमरीक के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, और व्हाइटहाउस की कमान डेमोक्रेट कैंडिडेट वाइडन के हाथ में आ गया। वाइडेन ने रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के साथ कड़े मुकाबले के साथ जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्हें जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट मिल गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार पेंसिलवेनिया राज्य में जीत हासिल करने के बाद अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति होंगे। पेंसिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ अव वाइडेन के पास कुल 273 इलेक्ट्रोरल वोट हो गए हैं।

जीत हासिल करने के बाद वाइडेन का ट्वीट

जीत की खबरआते ही वाइडेन ने ट्वीट कर कहा ‘अमरीका’ में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना है, अब आगे का काम थोड़ा मुश्किल होगा पर मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा। अपने मुझपर जो भरोसा किया है मैं उसे पूरा करूंगा। आपको बता दें कि पेंसिलवेनिया में ट्रंप आगे थे। लेकिन जैसे-जैसे मेल इन बैलेट की गिनती की गई वैसे-वैसे ही वाइडेन आगे निकलते चले गए।

आइए जानते हैं अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति वाइडेन के बारे में

अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति वाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट वाइडेन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर 1942 को पेंसिलवेनिया में हुआ था। उनकी माता का नाम कैथरीन यूजिंग फिनेगन था। उनके पिता का नाम जोसेफ रॉवनेट वाइडेन था जो कैथोलिक आयरिश मूल के थे। वाइडेन तीन भाई और एक बहन है। जिनमें वाइडेन सबसे बड़े हैं। इनके पिता कार सेल्स मैन थे। वाइडेन ने कलेमाउंट में आर्चर एकेडमी से अपनी शिक्षा पाई। उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गरीब होने के बावजूद भी लोगों की मदद करते थे।वाइडेन ने उच्च शिक्षा डेलावेयर विश्वविद्यालय से पाई उन्होंने इतिहास राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

उन्होंने 1972 में डेलावेयर डेमोक्रेटिक पार्टी से चुने गए थे यहीं से उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई थी। बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने वाइडेन को अपना रनिंग मेंट और उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना। नवंबर 2008 को उन्हें उपरष्ट्रपति पद पर जीत मिली। 2012 मैं वो दोबरा अमेरिका के उप राष्ट्रपति बने।वाइडेन ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी 27 अगस्त 1966 को नेलिया हंटर के साथ की थी इस शादी से वाइडेन को 3 बच्चे हुए। 18 दिसंबर 1972 को वाइडेन की पत्नी और एक बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। फिर उसने 1977 में जील ट्रेसी जैक्वस से शादी की।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top