नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई त्योहार के सीजन में एसबीआई (SBI) ने Paytm के साथ एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस Paytm SBI card SELECTE नाम के क्रेडिट कार्ड में आपको कई तरह के ऑफर्स और कैशबैक मिल रहे हैं। यह यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस है।
कंपनी के मुताबिक दो तरह के कार्ड पेटीएम एसबीआई कार्ड और पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट पेश किए हैं। यह दोनों कार्ड वीजा मंच पर काम करते हैं। एसबीआई के मुताबिक कस्टमर को इस कार्ड से खरीदारी पर 5% कैशबैक मिलेगा, साथ ही मूवी टिकट पर, पेटीएम मॉल से गैजेट लेने पर, टेबल टिकट और दूसरे पेमेंट पर 2% कैशबैक मिलेगा।
आइए जानते हैं ऑफर के बारे में
ग्राहकों को complimentary Paytm First Membership और 750 रुपये का कैशबैक वही 600 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर Fuel surcharge पर 1% बेवर Paytm App खर्च पर 5% कैशबैक 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
वही पेटीएम एसबीआई कार्ड पर ऑफर कंप्लीमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप पेटीएम ऐप खर्च पर 3% कैशबैक वही फ्यूल चार्ज पर सरचार्ज पर 1% का वेवर
कंपनी का कहना है कि इस साझेदारी से नए क्रेडिट कार्ड धारकों डिजिटल इकोनामी से जुड़ेंगे। इन कार्ड का प्रयोग पेटीएम सिस्टम में किया जा सकेगा। यह कार्ड NFC प्रौद्योगिकी से लैंस होगा। जो ग्राहक को संपर्क रहित पेमेंट की सुविधा देगा। आज के वक्त में डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी है, और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
वहीं एमडी अश्वनी कुमार तिवारी का कहना है, कि देश के अभी क्रेडिट कार्ड उद्योग का ज्यादा विस्तार नहीं हुआ है। एसबीआई कार्ड ने इस कंपनी की ग्राहक को अलग-अलग तरह के उत्पाद पेश करने की नीति के अनुरूप बताया। ताकि जरूरत के मुताबिक ज्यादा कीमत से उत्पाद मिल सके।