10 Business Ideas for women in Hindi : महिलाओं के लिए कम निवेश में 10 सफल बिज़नेस आइडिया , लाखों में होगी कमाई

10 Business Ideas for women in hindi (महिलाओं के लिए 10 बिजनेस आइडिया): वैसे तो महिलाएं किसी भी फील्ड में आदमियों से आगे निकलने में माहिर हैं। अब वह चाहे देश चलाने की बात हो या घर चलाने की दोनों ही काम में निपुण होने के बाद भी महिलाएं कभी हार नहीं मानती हैं। आज हम बात करेंगे उन महिलाओं कि जो घर बैठे अपना एक व्यवसाय आरंभ करने की सोच रही हैं परंतु उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए।

उन महिलाओं (business ideas for women) की मदद के लिए ही आज हमने यह आर्टिकल तैयार की है ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके और वह भी घर बैठे एक अच्छी खासी कमाई कर सकें। तो चलिए बिना देर किए आरंभ करते हैं देश की आधार शक्ति महिलाओं की कमाई करने वाले बिजनेस के बारे में आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।

महिलाओं के लिए टॉप 10 बिजनेस आईडियाज –10 business ideas for women in hindi

10 Business Ideas for women in Hindi

कुकिंग ब्लॉग शुरू करे  ( Cooking blog )

मां के हाथ का खाना हमेशा ही सभी को स्वादिष्ट लगता है ऐसे में यदि उसे खाने से आप कमाई का एक जरिया बना सके तो इससे बेहतर बिजनेस आराम करने का और कौन सा जरिया हो सकता है। आपको बता दें कि यदि आप खाना पकाने की बेहद शौकीन हैं और विभिन्न प्रकार की रेसिपी का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है तो आप आसानी से अपना एक भोजन ब्लॉग आरंभ कर सकती हैं जिस पर आप अपनी रेसिपी शेयर करके लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं। इससे आसानी से आप घर बैठे ब्लॉग लिखकर उन्हें शेयर भी कर सकती हैं ताकि जल्द ही आपका कमाई का जरिया आरंभ हो जाए।

इसे भी पढ़ें: Small Business Ideas 2022 : बिना किचन शहर के सबसे फेमस रेस्टोरेंट की ऐसे करें शुरुआत, लाखों की होगी कमाई

ऑनलाइन सर्वेक्षण  ( Online survey)

यदि आप जानकार हैं और काफी सारे फील्ड में अपने विचार विमर्श प्रकट कर सकते हैं। तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे बहुत से साइट मिल जाएंगे जो सर्वेक्षण के लिए विभिन्न विशेषज्ञ रखते हैं ताकि उन विचारों से लोगों की मदद की जा सके। इसके बदले आपको एक सैलरी भी प्राप्त होती है जो आप घर बैठे आराम से कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग ( Content writing )

यदि आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉग राइटिंग ( content writing ) करके घर बैठे ही एक अच्छी आमदनी चंद दिनों में प्राप्त कर सकते हैं।

अगरबत्ती व्यवसाय ( Candle Business )

यदि आप पढ़ाई लिखाई में कुछ ज्यादा रुचि नहीं रखती हैं जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार का काम करना नहीं आता है तो आप आसानी से घर पर थोड़ा सा प्रशिक्षण लेने के बाद अगरबत्ती बनाने का काम कर सकती हैं।

चॉकलेट बनाना का व्यवसाय ( Chocolate  making business)

चॉकलेट खाने का शौक तो आज के समय में हर किसी व्यक्ति को है इस बात की जानकारी तो आपको भी होगी। थोड़े से प्रशिक्षण के बाद ही आप अपना चॉकलेट व्यवसाय घर बैठे ही आराम कर सकते हैं जहां आप घर का भी काम संभाल सकती हैं और आसानी से चॉकलेट बनाकर उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Small Business Ideas : सप्ताह में सिर्फ 3 दिन करे काम और कमाए रू20000 , सरकार भी प्रमोट कर रही है ये बिजनेस

बेकरी आइटम्स बनाना 

बेकरी से जुड़ी आइटम आज के समय में हर व्यक्ति को नाश्ते में अवश्य चाहिए होती है। जिन में नमकीन बिस्किट, केक, कूकीज, पेस्ट्री और बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट्स शामिल किए जाते हैं। यदि आप विभिन्न प्रकार के व्यंजन आसानी से बना सकती हैं और नमकीन और बिस्कुट बनाने का शौक भी आपको है तो आप आसानी से घर बैठे एक बेकरी आरंभ कर सकती हैं। और आज के वक्त में बेकरी आइटम में केक भी बहुत प्रचलित है केक बनाकर भी महिलाएं अच्छी खासी कमाई कर रही है।

यूट्यूब वीडियोस के जरिए पैसा कमाना  

यदि आपको कला में विश्वास है और कला को व्यवसाय बनाना चाहती हैं। यदि आप एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं तो आप आसानी से अपनी यूट्यूब वीडियोस आरंभ कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप डांस का शौक रखती हैं तो आराम से अपनी डांसिंग वीडियोस भी यूट्यूब के जरिए अपलोड कर सकती है या फिर डांस भी सिखा सकते हैं। यूट्यूब पर जितने भी दर्शक आपको मिलते जाएंगे उसी हिसाब से आपको दिन-प्रतिदिन कमाई भी होती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Business Idea 2022 | नौकरी छूट गई तो ना हो उदास Amazon के साथ शुरू करें विजनेस , हर महीने होगी 50,000 तक की कमाई

एफिलेटेड मार्केटिंग ( Affiliate Marketing)

यदि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से एफिलिएटेड मार्केटिंग का काम भी कर सकती हैं। इसके जरिए आप विभिन्न विभिन्न प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को बेचकर आप आसानी से घर बैठे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट के साथ जुड़कर भी अपना स्टोर बना सकते हैं और अपना सामान आसानी से वेच सकते है।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (Beauty Parlor Business)

आजकल ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlor business) काफी ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि आजकल हर महिला खुद को खूबसूरत देखना पसंद करती है। हर महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखने के लिए ना जाने कितने पार्लर के चक्कर काट आती है। इसलिए अगर आप भी कुछ करना चाहती हैं तो प्रशिक्षण लेकर पार्लर जरूर खोल सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। इस काम में मुनाफा आपके हाथों पर निर्भर करता है। अगर आप अच्छा काम करती हैं तो महिलाएं आपके पास बार-बार आएंगी।  इसलिए यह बिजनेस महिलाओं के लिए घर बैठे अच्छा खासा इनकम का जरिया बन सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top