पीपीएफ खाते में निवेश करके आप भी बन सकते हैं करोड़पति
अपनी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए हम सभी लोग चिंतित रहते हैं।
इस स्कीम में निवेश करके आप मैच्योरिटी के समय 2.26 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना होगा।
ऐसे में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में आप न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है।
वर्तमान समय में पीपीएफ में निवेश किए गए पैसों पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।
अगर आप 25 वर्ष की उम्र में अपना पीपीएफ खाता खुलवाते हैं। इसके बाद आपको हर साल 1 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये पीपीएफ खाते में जमा करवाना होगा। ऐसे में मौजूदा ब्याज दर से 31 मार्च तक आपके खाते में 10,650 रुपये जुड़ जाएंगे।
अगले वित्त वर्ष के पहले दिन आपके खाते का शेष बैलेंस 1,60,650 रुपये हो जाएगा। इसके बाद आपको अगले साल दोबारा 1.5 लाख रुपये का निवेश इसमें करना है। ऐसे में आपके खाते का बैलेंस 3,10,650 रुपये हो जाएगा। आपकी इस रकम पर जो ब्याज मिलेगी वह 22,056 रुपये होगी।
अगर आप यही रकम पूरे 15 सालों तक जमा कराते रहते हैं। ऐसे में आपके खाते में कुल 40,68,209 रुपये होंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपये होगा। वहीं आपके ब्याज की रकम 18,18,209 रुपये होगी।
अगर आप पांच सालों के लिए और भी एक्सटेंड कराते हैं। तो उसी तरह से निवेश जारी रखना है। इस स्थिति में आप 20 सालों के बाद 66,58,288 रुपये का फंड इकट्ठा कर सकेंगे।
इसके बाद आपको दोबारा अपने पीपीएफ खाते को एक्स्टेंड कराना है। ऐसे में 25 सालों के बाद आपके पास कुल 1,03,08,014 रुपये की राशि होगी। इसी तरह आपको दोबारा पीपीएफ खाते को पांच-पांच सालों के लिए एक्स्टेंड कराते रहना है।
इस स्कीम में निवेश करते समय जब आपके 35 साल गुजर जाएंगे और आपकी उम्र 60 साल की होगी। इस स्थिति में आपके पीपीएफ खाते में कुल 2,26,97,857 रुपये होंगे।