Rules Change from 1st October : सितंबर के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं इसके बाद अक्टूबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जो आपके खर्च से जुड़े हैं। सरकारी पेंशन स्कीम (APY) से लेकर डीमैट अकाउंट (Demat Account) से जुड़े नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। साथ ही घेरलू रसोई गैस की कीमतों (LPG Price) में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बड़े बदलाव करने जा रहा है। आइए जानते हैं 1 अक्टूबर 2022 से बदलने वाले नियम के बारे में,
Table of Contents
1 अक्टूबर 2022 से बदलने वाले नियम – Rules Change from 1st October
रसोई गैस की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछली बार एक सितंबर को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ था लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी। त्योहारी सीजन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे हुई देश के सबसे बड़े बैंक SBI की शुरुआत ? 200 साल पुराना है इतिहास ,पहले था नोट छापने का अधिकार
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियम
एक अक्टूबर से पेमेंट के नियम बदलने जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम अक्टूबर की पहली तारीख से लागू होने जा रहा है। RBI Tokenisation सिस्टम का एक बड़ा उद्देश्य देशभर में बढ़े रहे साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाना भी है।
पेमेंट कंपनियों को 1 अक्टूबर से कार्ड के बदले जो वैकल्पिक कोड या टोकन (Token) दिया जाएंगा, वो यूनिक होंगे और कई कार्ड के लिए एक ही टोकन से काम चल जाएगा। Tokenisation सिस्टम के तहत वीजा, मास्टरकार्ड और रूपे जैसे कार्ड नेटवर्क के जरिए टोकन नंबर जारी किया जाएगा। कुछ बैंक कार्ड नेटवर्क को टोकन जारी करने से पहले बैंक से मंजूरी भी लेनी पड़ सकती है। खास बात यह है कि इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
इसे भी पढ़ें: Atul Maheshwari Scholarship 2022 : अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 की घोषणा जल्द, ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
अटल पेंशन योजना के नियम में बदलाव
एक अक्टूबर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने नए नियमों का ऐलान करते हुए कहा था कि इनकम टैक्स का भुगतान (Taxpayers) करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। सरकार ने कहा है कि अटल पेंशन योजना से जुड़ा नया नियम एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा। सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करता है, तो उसके खाते को बंद कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Upstox kya hai in hindi | Upstox से पैसे कैसे कमाएं | Upstox में Demat Account कैसे खोलें
डीमैट अकाउंट लॉगिन सिस्टम
अगर आपने डीमैट अकाउंट लॉगिन के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव नहीं किया है, तो एक अक्टूबर से अपने ट्रेडिंग खाते का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एनएसई के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि डीमैट खाताधारक को पहले ऑथेंटिकेशन के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा। दूसरा ऑथेंटिकेशन पासवर्ड या नॉलेज फैक्टर हो सकता है। टू फैक्टर लॉगिन सिस्टम को एक्टिव करने के बाद ही कोई भी अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएगा।