Coconut oil में इस रस को मिलाकर लगाने से Skin की ये सारी समस्याएं होंगी दूर, चेहरा चमकेगा शीशे की तरह

Coconut oil and lemon : जैसे-जैसे आपकी उम्र  बढ़ती है स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं, जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन पिगमेंटेशन जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए स्किन केयर रूटीन (skin care routine) को कभी छोड़ना नहीं चाहिए। इससे एजिंग का असर चेहरे पर दिखाई नहीं देता है। आज इस लेख में हम बात करेंगे नारियल तेल और नींबू के रस के मिश्रण की जिसे चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं। इससे स्किन चमकदार और फ्रेश नजर आती है। इतना ही नहीं यह एंटी एजिंग (anti ageing) की तरह त्वचा पर काम करती हैं तो चलिए जानते हैं नारियल तेल (coconut oil) और नींबू (lemon juice) को कैसे लगाएं चेहरे पर।

नारियल तेल और नींबू का रस चेहरे पर लगाने के फायदे | Coconut Oil and Lemon Juice Benefits 

आपको नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लेना है फिर हल्के हाथों से फेशियल मसाज देना है। अव आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिए। इससे आपकी स्किन में खिंचाव आएगा और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा।

  • इस मिश्रण से चेहरे को मसाज देने से झुर्रियां भी कम होती हैं। साथ में फाइन लाइन की भी समस्या नहीं होती है। इस फेशियल मसाज से दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
  • इस मिश्रण को लगाने से स्किन जवां नजर आती है। इससे एजिंग नजर नहीं आती हैं चेहरे पर। आप इस मसाज को हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
  • हालांकि जिनकी त्वचा सेंसटिव है वो ये मिश्रण लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें नहीं तो चेहरे पर विपरीत परिणाम नजर आ सकते हैं।

‌Disclaimer: ये जानकारी एक सामान्य ज्ञान पर आधारित है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। फास्टखबरें इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: चुटकियों में पैरों की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के आसान और कारगर उपाय

Skin care tips : चेहरे की लटकती त्वचा में कसाव लाने के 3 सरल घरेलू उपाय ,लगाते ही दिखेगा तुरंत असर

चेहरे पर दिखने वाली झाइयों को इन घरेलू नुस्खों से करें दूर , 15 दिनों में बेदाग नजर आएगी आपकी त्वचा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top