WhatsApp लेकर आया है एक जबरदस्त फीचर 2 करोड़ यूजर्स को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग एप्स व्हाट्सएप को भारत में पेमेंट सेवा  शुरू करने के लिए अनुमति मिल गई है। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सएप पे (whatsapp pay)को हरी झंडी दिखा दी है लेकिन इसके साथ यह भी शर्त रखी गई है कि इसे अभी दो करोड़ यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि भारत में व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले 40 करोड़ से अधिक यूजर्स है।

व्हाट्सएप को सिर्फ सरकार की ओर से हरी झंडी का इंतजार था क्योंकि कंपनी पिछले 2 साल से इस व्हाट्सऐप पे(whatsapp pay) फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में जारी करेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अन्य यूपीआई एप की तरह यूपीआई पिन जनरेट करना होगा। इसके बाद ही आप में पेमेंट कर पाएंगे।

यूपीआई(UPI) सिस्टम का लंबे समय से परीक्षण

व्हाट्सएप काफी लंबे समय से यूपीआई(UPI) सिस्टम का परीक्षण कर रही है। लेकिन प्राइवेसी के मामले को लेकर यह अटका हुआ था। एनपीसीआई (NPCI) ने गुरुवार को व्हाट्सएप पे को लाइव करने की अनुमति फेज वाइज दी

आइए जानते हैं यूपीआई (UPI) के बारे में

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस या यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। जिसे मोबाइल के जरिए से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई एप के लिंक कर सकते हैं। वहीं से अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं। यूपीआई से लेनदेन में किसी एकल तीसरे पक्ष के लिए लेनदेन की सीमा तय किए जाने पर पूरी प्रणाली का जोखिम कम करने में काफी मदद मिलेगी। इस सेवा के अनुमति से भारतीय डिजिटल भुगतान क्षेत्र में भुगतान की संख्या काफी बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पे मार्केट में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि को काफी टक्कर देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top