नई दिल्ली: फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और टीवी होस्ट आदित्य नारायण बीते कुछ महीनों से अपनी मंगेतर श्वेता अग्रवाल से शादी को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन अब आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल से अपनी शादी की बात कंफर्म कर दी है।
दोनों इसी साल दिसंबर महीने में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की कई तस्वीरें अभी सामने आई है जिसको देख कर लग रहा है कि रोका सेरिमनी हुई है। इस फोटो में दोनों के परिवार वाले दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को आदित्य नारायण के फैन क्लब ने शेयर किया है।
जिसमें आदित्य और श्वेता एक साथ सगुन लिए बैठे हैं। आपको बता दें कि आज करवा चौथ है और इस शुभ मौके पर इस फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में आदित्य ग्रे कलर की शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं वहीं श्वेता पिंक कलर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। दोनों के हाथ में शगुन है। यह खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आदित्य की स्वेता से मुलाकात
आदित्य और श्वेता अग्रवाल की मुलाकात 10 साल पहले फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। अपनी लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि मैं और श्वेता एक हॉरर फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे। श्वेता टीवी एक्ट्रेस है। दोनों ने मिलकर शापित फिल्म में काम किया था।
उसके बाद वह तंदूरी लव मूवी में नजर आई थी। हम दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी धीरे धीरे मुझे श्वेता से प्यार हो गया शुरू शुरू में वह मुझे सिर्फ दोस्त मानती थी क्योंकि हम दोनों यंग थे और अपने कैरियर पर फोकस कर रहे थे। मेरे पेरेंट्स को श्वेता काफी पसंद है।
आइए जानते हैं कब होगी शादी
आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर 2020 को होगी। आदित्य नारायण ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर शादी की डेट का अनाउंसमेंट किया। मेरी लाइफ से आज से 11 साल पहले श्वेता आई और उसे पाकर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। हम आखिरकार दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
हम दोनों बेहद प्राइवेट लोगे है और मानते हैं कि किसी की प्राइवेट जिंदगी को अच्छी तरह से प्राइवेट रखना जरूरी होता है। शादी की तैयारियों को लेकर मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। एक्टर ने यह भी बताया था कि मैं और श्वेता एक मंदिर में बेहद सरल तरीके से शादी करेंगे।
कोविड-19 की वजह से सिर्फ करीबी फैमिली और फ्रेंड्स को ही बुला सकते हैं। क्योंकि महाराष्ट्र में सिर्फ 50 मेहमानों से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है।