एयर इंडिया(Air India) की दो उड़ानों को मिली धमकी

नई दिल्ली(New Delhi):  सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धमकी दी है कि वे गुरुवार को लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का संचालन नहीं होने देंगे। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने कहा कि धमकी को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह धमकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पुत्र ने कई लोगों को फोन कर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दि है। इसी क्रम में उसने 5 नवंबर को एयर इंडिया के दो विमानों को लंदन ना पहुंचने देने की धमकी दी है। जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है साथ ही DIALडायल एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस सीआईएसएफ (CISF)सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने इस बारे में बताया कि इनपुट आया है कि सिख फॉर जस्टिस नाम का एक ऑर्गनाइजेशन है जिस ने धमकी दी है कि 5 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ानों को वह लंदन नहीं जाने देंगे इसके लिए एयरपोर्ट पर हमने स्टेक होल्डर्स की मीटिंग की है।सुरक्षा व्यवस्था अभी से बड़ा दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट सेंसेटिव प्लेस है। जहां राउंड द क्लॉक round-the-clock सुरक्षा व्यवस्था रहती है। इस धमकी के मद्देनजर हम सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बढ़ा दिया है। सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और मजबूत किया गया है। हम लोगों को इस बारे में कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।नन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top