SBI ATM Franchise business: अगर आप भी कोरोना काल में घर बैठे कमाई (How to start business) करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया विकल्प (Earn money) है।
आइए आपको बताते हैं बिजनेस का एक शानदार आइडिया (Business Idea) जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं और सबसे खास बात ये है कि ये एक सुरक्षित तरीका है दरअसल, ये मौका आपको देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI (State Bank of India) दे रहा है।
Table of Contents
SBI की ATM फ्रेंचाइजी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं। किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है बल्कि इसके लिए अलग कंपनी होती है। बैंक की ओर से इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: महिलाएं भी घर बैठे इन 6 तरीकों से कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी मोटी कमाई
SBI ATM Franchise एसबीआई के एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें
- एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
- दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
- ध्यान रहे कि यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए।
- यहां 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी अनिवार्य है।
- इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
- ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
SBI ATM Franchise जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट और पासबुक
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- अन्य डॉक्युमेंट्स
- जीएसटी नंबर
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
इसे भी पढ़ें: Business idea : मात्र 20 हजार से करे बिज़नेस शुरू जल्द ही बन जायेगा आपका अपना ब्रांड
एसबीआई के एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन (How To Apply For SBI ATM Franchise)
- एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनीयों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है।
- इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: डाकघर में मिल रहा है यह जबरदस्ती स्कीम, सिर्फ 300 रुपए जमा करने पर मिल रहा है 16 लाख का फायदा, जानें
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी से इतनी हो सकती है कमाई
- इन कंपनी में टाटा इंडिकैश इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है।
- यह 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर Franchisee देती है जो refundable है। इसके अलावा आपको 3 लाख रुपये Working कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे।
- इस तरह इसमें आपको कुल निवेश 5 लाख रुपये का होता है।
- इसमें कमाई पर नजर डालें तो हर कैश transaction पर 8 रुपये और नॉन कैश transaction पर 2 रुपये मिलते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन investment 33-50 फीसदी तक है।
- समझने के लिए- अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 transaction होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश transaction और 35 फीसदी नॉन कैश transaction हो तो आपकी मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, 500 transaction होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा।
- यानी एक बार के निवेश के बाद जबरदस्त मुनाफा मिलता है।
Pingback: Small Business Ideas 2022 : बिना किचन शहर के सबसे फेमस रेस्टोरेंट की ऐसे करें शुरुआत, लाखों की होगी कमाई