Gulkand Face Packs For Tanned Skin: गुलकंद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसे खाने से शरीर में ठंडक रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलकंद स्किन की कई परेशानियों को ठीक करने में भी मदद कर सकती है? जी हां! गुलकंद का स्किन पर उपयोग करने से टैनिंग, दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है, साथ ही इसके रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा में निखार भी आ सकता है। कई बार धूप में देर तक रहने से चेहरे की त्वचा झुलस जाती है, जिसे टैनिंग कहते हैं।
नॉर्मल तरीके से फेस वॉश करने या मॉइश्चराइजर लगाने से फेस की टैनिंग आसानी से नहीं हटती है। ऐसे में गुलकंद फेस पैक का इस्तेमाल करके टैनिंग को आसानी ( tanned removal face pack )से हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं गुलकंद फेस पैक के बारे में।
Table of Contents
गुलकंद और कच्चा दूध का फेस पैक ( Gulkand Face Packs )
सामग्री
- 1 चम्मच गुलकंद
- 2 चम्मद कच्चा दूध
- 1 चम्मच बेसन
लगाने का तरीका
कच्चा दूध टैनिंग को सबसे जल्दी दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में गुलकंद, बेसन और दूध को अच्छे से मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। ये पैक डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। इस पैक के नियमित उपयोग से टैनिंग हटने के साथ त्वचा में निखार भी आता है।
संतरे के छिलके और गुलकंद का फेस पैक
सामग्री
- 1 चम्मच गुलकंद
- 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 चम्मच शहद
लगाने का तरीका
इस पैक को लगाने के लिए एक कटोरी में गुलकंद, संतरे के छिलके का पाउडर और शहद लें। अब तीनों को अच्छे से मिलाकर पैक तैयार करें। इस पैक को हाथ की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा रहने देने के बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये Gulkand Face Packs पुरानी टैनिंग को भी आसानी से हटाने में मदद करेगा। ये पैक स्किन को पोषण देता है, साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है।
इसे भी पढ़ें: Skin care tips : चेहरे की लटकती त्वचा में कसाव लाने के 3 सरल घरेलू उपाय ,लगाते ही दिखेगा तुरंत असर
गुलकंद और एलोवेरा जेल का फेस पैक
सामग्री
- 1 चम्मच गुलकंद
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
लगाने का तरीका
गुलकंद और एलोवेरा जेल को कटोरी में लें कर अच्छे से मिक्स कर लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगा रहने देने के बाद नॉर्मल पानी से धोएं। ये पैक चेहरे की टैनिंग दूर करने के साथ आंखों के नीचे आई सूजन को भी कम करने में मदद करेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी एक सामान्य ज्ञान पर आधारित है। फास्ट खबरें इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है। इसको अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :महिलाएं रोज इस तरह करें गुड़ का सेवन, जानें इससे मिलने वाले 5 फायदे
मुंह के छालों ने परेशान कर दिया है तो रसोई में मौजूद इन प्रभावशाली उपायों से पाएं तुरंत राहत
Pingback: Underarms Smell removal | 3 step underarms smell remove