नई दिल्ली (New Delhi): उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अब चार हिंदू युवकों द्वारा ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की बात सामने आई है। मथुरा स्थित गोवर्धन इलाके की ईदगाह मस्जिद में चार लोग युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभी हाल ही में नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में दो मुस्लिम युवक द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रशासन ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि अब गोवर्धन में चार युवकों द्वारा ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है।
मंगलवार सुबह किए गए इस हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा एक्शन लिया है।जानकारी के मुताबिक ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवकों के नाम सौरव लवंरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर है। इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शांति भंग करने की धारा में उन लोगों को चालान कर जेल भेज दिया है। आरोपियों का कहना है कि वह भाईचारा बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने गए थे।
मथुरा के डीएम का बयान
मथुरा के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा को हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को शांति भंग करने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी ऐसा करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार शांति भंग करने की कोशिश करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।