अगर आपसे कहा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी कारों की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे?
आज आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं. इनके फीचर्स और डिजाइन देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
Rolls Royce Boat Tail
सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयल बोट टेल है, जिसकी कीमत 223 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Bugatti La Voiture Noire
सुपरकार बनाने वाली कंपनी बुगाटी की सबसे महंगी कार ला वॉयचर नॉयर है, जिसकी कीमत 106 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
Rolls Royce Sweptail
रॉल्स रॉयस कंपनी के स्वेप्टटेल मॉडल को दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 102 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Bugatti Centodieci
बुगाटी सेंटोडाइसी दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार है और इसकी कीमत करीब 72 करोड़ रुपये है।
Mercedes Maybach Exelero
मर्सिडीज कंपनी की मायबैक सीरीज में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबैक एक्सेलेरो की कीमत 63 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
SP Automotive Chao
दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में स्पायरोज पैनोपोलस की कार एसपी केयॉस की कीमत 51 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Bugatti Chiron Super Spor
बुगाटी कंपनी की सुपरकार बुगाटी शिरॉन सुपर स्पोर्ट 300 प्लस की कीमत 31 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस कार की टॉप स्पीड 300 मील प्रति घंटे से ज्यादा है।
Pagani Huayra Roadster BC
पैगानी हुआयरा रोडस्टर बीसी की महज 40 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध थी और इस सुपरकार की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है।
Lamborghini Veneno
लैम्बोर्गिनी कंपनी की सुपरकार लैम्बोर्गिनी वेनेनो की कीमत करीब 36 करोड़ रुपये है।
W Motors Lykan Hypersport
दुबई बेस्ड कार कंपनी डब्ल्यू मोटर्स की लाइकन हाइपर स्पोर्ट की कीमत 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें