Lamborghini की नई कार, 3 सेकेंड में 100 किमी रफ्तार
नया मॉडल
इटालियन सुपरकार निर्माता कंपनी Lamborghini बेहद लोकप्रिय कार ''Urus SUV' के एक नए मॉडल के साथ मार्केट में दोबारा आ गई है।
फीचर्स
Urus SUV के इस नए मॉडल में । बहुत से नए फीचर शामिल किए गए हैं। आइए आज हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.
दरअसल, कंपनी ने यूट्यूब पर उरुस2023 को नया रूप देने का एक शानदार टीचर जारी किया है। इस टीचर में उरुस को पाइक्स पीक चैलेंज करते हए दिखाया गया है।
टीजर
रिकॉर्ड
Urus SUV ने अमेरिका के पाइक्स पीक की प्रसिद्ध चढ़ाई को मात्र 10 मिनट 32 सेकंड में पूरा करके नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।
तोड़ा पुराना रिकॉर्ड
इससे पहले ब्रिटिश SUV ने इस । चढ़ाई को 10 मिनट 49 सेकंड में पूरा किया था। 3 साल बाद उरुस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ओवरव्यू
इसका ओवरव्यू बहुत ही शानदार है। इसकी डिजाइनिंग किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करती है।
कीमत
इस एसयूवी उरुस की औसत कीमत पांच करोड़ रुपए है। देश के अलगअलग शहरों में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है।
स्पीड
इसकी स्पीड भी बहुत ही कमाल की ' है। यह कार 3 सेकंड में 100 किलोमीटर का सफर तय कर लेती
फ्यूल टाइप
इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है। यानी कि यह कार सिर्फ पेट्रोल ईंधन से ही चलेगी।
कलर
यह कार अभी सिर्फ 10 रंगों में ही उपलब्ध रहेगी। भविष्य में रंगों की संख्या बढ़ भी सकती है।
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें