दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सत्र में अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों के अंतर से हरा दिया। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट पर 191 रन बनाए। वहीं राजस्थान की टीम ने जमाब पैंट कमिंस की घातक बॉलिंग के आगे जम नहीं सकी। 9 विकेट पर 131 रन बना सकी। कोलकाता से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए।
मैच का परिणाम अगर यह कहे कि पावर प्ले का शुरुआती 6 ओवरों में ही तय हो गया था। तो यह गलत नहीं है। इन 6 ओवरों में राजस्थान ने सिर्फ 61 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। इस सब में पैंट कमिंस का ऐसा तूफान आया। जो KKR के टॉप ऑर्डर को अपने साथ उड़ा कर ले गया। पैंट कमिंस ने शुरुआती पांच में से चार विकेट चटका कर शुरुआत में ही राजस्थान का सफाया कर दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी
इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान इयाॅन मोरगन के नाबाद 68 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाया। वहीं कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 39, शुभ्मन गिल ने 36 और रसेल ने 25 रन बनाए। वहीं बाकी बल्लेबाज ज्यादा बेहतर नहीं कर पाए।
उसके बाद नितीश राणा, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक ने तो अपना खाता भी नहीं खोल पाया। KKR ने 5 विकेट 99 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान मोरगन ने रसेल और पैंट कमिंस के साथ बेहतरीन साझेदारी कर टीम को एक बहुत बड़े स्कोर पर ले गई।
राजस्थान रॉयल्स का इस हार के बाद टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया। जबकि KKR की प्लेऑफ की उम्मीद अभी बची है। KKR के 14 अंक हैं, और वह पाॅइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। KKR इस जीत को हासिल करने के बाद भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके। उसकी किस्मत फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर टिकी है। अगर वह जीतता है तो KKR खेल से बाहर हो जाएगा।
गिल की शानदार पारी
नाइट राइडर्स पावर प्ले में 1 विकेट गंवाकर 55 रन बनाए। गिल और त्रिपाठी ने बीच के ओवरों में आसानी से रन बटोरे। त्रिपाठी ने राहुल तेवतिया पर चौका और फिर छक्का मारा। गिल हालांकि इस बीच धैर्य खो बैठे और तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर बटलर को एक आसान कैच दे दिया। उन्होंने 24 गेंदों पर छह चौके मारे।