7 seater car in 5 lakh | देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारें , अब आपके बजट में पूरा परिवार एक साथ करेगा सफर

7 seater car in 5 lakh :  कार खरीदना हम सभी का सपना होता है। ऐसे में उसके लिए हम में से अधिकतर लोग काफी पहले से बचत करने लगते हैं। वहीं अगर आपका परिवार बड़ा है, तो इस स्थिति में 5 सीटर कार को खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन नहीं है। बड़े परिवार के लिए 7 seater car best होती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 7 सीटर कार ज्यादा महंगी होगी और वह आपके बजट से बाहर जा सकती है ( 7 seater car in India in Hindi ) बाजार में एक जैसे मॉडल और वेरिएंट की कई कारें आती हैं। ऐसे में उनमें से एक अच्छी कार को खरीदना आपके लिए मुश्किल भरा काम हो जाता है।

अगर ऐसा है तो आज हम आजकल के माध्यम से आपको कुछ सस्ती 7 सीटर गाड़ियों की जानकारी देने वाले हैं। जिन गाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वह 6 लाख रुपये से भी कम की है। इनमें डैटसन गो+, रेनो ट्राइबर और मारुति सुज़ुकी इको शामिल हैं। , आइए जानते हैं 7 seater car with price | 7 seater car cheap | 7 seater car new | 7 seater car luxury | 7 seater car low price |7 seater car in 5 lakhs in Hindi  इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

7 seater car in 5 lakh – 7 सीटर कार इन इंडिया

डैटसन गो+ ( 7 seater car nissan )

7 seater car in 5 lakh

  • डैटसन गो+ की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है।
  • यह लगभग 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
  • इसके 7 वेरीएंट आते हैं।
  • इस 7 सीटर कार में 1198 cc का पेट्रोल इंजन आता है।
  • इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी), दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
  • यह 18.57 से 19.02 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

रेनो ट्राइबर ( 7 seater car Renault price )

7 seater car in 5 lakh

  • रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत करीब 5.88 लाख रुपये है, जो लगभग 8.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
  • रेनो ट्राइबर के 10 वेरीएंट हैं।
  • इस 7 सीटर कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
  • इस  7 seater car in 5 lakh में मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: Yamaha RX100 एक बार फिर जल्द होगी लॉन्च , इसकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश, सामने आई ये बड़ी जानकारी

मारुति सुज़ुकी इको ( 7 seater car of Maruti Suzuki )

7 seater car in 5 lakh

  • मारुति सुज़ुकी इको की शुरुआती कीमत करीब 4.63 लाख रुपये है, जो लगभग 7.63 लाख रुपये तक जाती है।
  • इसके 5 वेरिएंट आते हैं।
  • यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। इसमें 1196 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • ये सीएनजी वर्जन के साथ भी आता है।
  • यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलती है। इसका माइलेज 16.11km से 20.88km तक का है।

महिंद्रा बोलेरो न्यू ( 7 seater car Mahindra Bolero price and features )

7 seater car in 5 lakh

  • महिंद्रा बोलेरो नियो कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
  • 7 सीटर इस कार में 1493 CC का इंजन लगा हुआ है।
  • महिंद्रा की ये एक डीजल कार है।
  • बात अगर माइलेज की करें, तो ये 1 लीटर डीजल में 17 किलोमीटर आसानी से चल सकती है।
  • इस कार की शुरुआत 8.8 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस से हो रही है।

इसे भी पढ़ें: HTC metaverse phone 2022 | HTC बाजार में इस महीने लॉन्च करेगा अपना ‘मेटावर्स’ फोन, जानिए क्या होगा खास

FAQ:

Q: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेवन सीटर कार कौन सी है? Highest mileage  seater car in India
 
Ans: Maruti Suzuki Ertiga यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों में से एक है। इसमें 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77 KW का पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 19.01 kmpl का माइलेज मिलता है।
Q: सेवन सीटर कार कौन कौन सी कंपनी की है? 7 seater car options in India

Ans:

  • महिंद्रा xuv700 Price is ₹ 16.53 लाख,
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Price is ₹ 11.99 लाख,
  • किआ कारेन्स Price is ₹ 9.59 लाख,
  • टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर Price is ₹ 32.39 लाख
  • मारुति सुज़ुकी अर्टिगा Price is ₹ 8.35 लाख
Q: 7 सीटर कार में सबसे ज्यादा माइलेज कितना मिलता है?
Ans: Maruti Suzuki Ertiga इसमें 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77 KW का पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 19.01 kmpl का माइलेज मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top