पायरिया को जड़ से खत्म कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल 

पायरिया दांतों में होने वाली एक गंभीर समस्या है। अगर दांतों की ठीक से सफाई ना की जाए तो पायरिया आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेती है।

ऐसे में दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन, दांतो की सेंसटिविटी आदि की शिकायतें सामने आती है।

यह संक्रमण एक बैक्टीरिया के कारण होता है जो आपके दांतों व मसूड़ों में जमा हो जाती है।

जैसे ही पायरियां बढ़ने लगता है इसके प्रभाव से दांत व आसपास की हड्डियों को भी नुकसान पहुंचने लगता है।

दुनिया भर में पायरिया के बहुत से मरीज है इस बीमारी को लेकर लोगों की धारणा है कि इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन इसका बहुत सारा घरेलू इलाज भी है।

सरसों के तेल में नमक मिलाकर उंगली से दांतो को इस प्रकार मले की मसूड़ों की अच्छी तरह मालिश हो जाए।

रात को सोते समय 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण पानी के साथ तथा दिन में दो बार अविपत्तिकर चूर्ण का सेवन करें।

 सुबह-शाम पानी में नींबू का रस निचोड़ कर पिए।

पायरिया के घरेलू उपाय की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें