Paytm इस्तेमाल करने वालों के लिए आई अच्छी खबर, अब paytm Money से आसानी से खरीद सकेंगे ETF

नई दिल्ली:  फिनटेक कंपनी पेटीएम (paytm) की सब्सिडरी पेटीएम मनी(paytm money) ने अपने प्लेटफार्म पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) को लॉन्च कर दिया है। बाजार नियामक सेबी(SEBI) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफार्म पर एक्सचेंज ट्रेनडेट फंड को शुरू किया है।

ईटीएफ(ETF) सिक्योरिटी का एक कलेक्शन होता है। जिसे लोग ब्रोकरेज फर्म के जरिए स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद बिक्री कर सकते हैं। वही पेटीएम(paytm) के सीईओ(CEO) वरुण श्रीधर ने बयान में कहा है कि ईटीएफ(ETF) निवेश का एक ऐसा जरिया है। जिससे हर किसी को अपने पोर्टफोलियो में कम खर्च पर बाजार से जुडे रिटर्न कमाने के लिए जोड़ना चाहिए।

हम उपभोक्ताओं के अनुकूल इंटरफेस की पेशकश कर रहे हैं। ताकि उपभोक्ता को आसानी से समझ आ जाए। और वह अपनी पसंद की ईटीएफ(ETF) में आसानी से पैसा इन्वेस्ट कर सके। उन्होंने कहा कि कंपनी अगले 12 – 18 महीने में ईटीएफ(ETF) के जरिए निवेश करने के लिए 1 लाख उपभोक्ताओं को पूरा कर रही है

जानिए ईटीएफ (ETF) के बारे में

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक इंडेक्स फंड होता है। देश में ईटीएफ(ETF) की शुरुआत दिसंबर 2001 में हुई थी।जिसमें ईटीएफ(ETF) शेयरों की एक सेट मे निवेश करता है। ईटीएफ(ETF) को सिर्फ स्टॉक एक्सचेंज से बेचा या खरीदा जा सकता है। जैसे आप शेयरों को खरीदते हैं ठीक उसी तरह आप एक्सचेंज के कारोबारी घंटों के दौरान ईटीएफ को भी खरीद सकते हैं।

16 रुपए से करें इसकी शुरुआत

पेटीएम मनी(paytm money) से अगले 12 – 18 माह में कंपनी को ईटीएफ(ETF) में 1लाख यूजर्स के निवेश की उम्मीद है। पेटीएम(paytm) ईटीएफ(ETF) निवेशकों के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है। सभी निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं।

इसीलिए पेटीएम(paytm) नए निवेशकों को ध्यान में रखते हुए इसे आसान और सुविधाजनक बनाने की कोशिश कर रहा है। इसमें निवेश इक्विटी में 16 रुपए गोल्ड पर 44 रुपए और निफ्टी में 120 रुपए जैसे कम अमाउंट से ईटीएफ(ETF) इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स प्राइस अलर्ट भी सेट कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top