यूपी के बल्लभगढ़ के एक कॉलेज से निकलती छात्रा का दिन दहाड़े हत्या

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार शाम को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक छात्रा को अगवा करने की कोशिश की। जब लड़की ने खुद को बचाने के लिए विरोध किया तो, उसे गोली मार उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 20 घंटे के अंदर एक आरोपी को पकड़ लिया है। लेकिन दूसरा आरोपी अभी फरार है। पीड़ित के परिवार में बहुत आक्रोश हैं। परिवार अभी धरने पर बैठकर इंसाफ की मांग कर रहे है।

लड़की का नाम निकिता है। निकिता के परिवार वाले का आरोप है, कि यह लव जिहाद का मामला है। परिवार ने 2018 में मुख्य आरोपी तौसीफ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हालांकि बाद में दोनों परिवार के बीच सुलह हो गया था। निकिता के पिता का आरोप है कि, इस बार भी घटना को अंजाम देने वाला तौसीफ ही है।

परिजनों ने किया सड़क जाम

छात्रा (निकिता) की हत्या से गुस्साए परिजन परिवार के लोगो ने धरने पर बैठ कर आरोपी को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। छात्रा के परिजन और रिश्तेदार मंगलवार को सड़क जाम कर दिया।

परिवार का आरोप है, कि आरोपी युवक छात्रा (निकिता) पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाल रहा था। जिस में पुलिस की ओर से कार्रवाई करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा युवक अभी तक फरार है।

मृतक के परिवार वाले का मांग है कि दोषियों का एनकाउंटर होना चाहिए। परिवार वाले ने आला अधिकारी के सामने मांग रख दी है। मां का कहना है कि जिस तरह मेरी बेटी को दोषियों ने मारा है। उसको भी उसी तरह मारना चाहिए। जब तक दोषियों को नहीं मारा जाता में अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।

निकिता तोमर बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी, और सोमवार शाम को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देकर लौट रही थी। तब कार में सवार एक युवक ने उसको जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लड़की के इंकार करने पर आरोपी ने उसे गोली मार दी।

परिवार का आरोप है कि यह लव जिहाद का मामला हैं। आरोपी बार-बार लड़की को धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा था। लड़की के इंकार करने पर यह वारदात को अंजाम दिया गया। परिवार वालों का प्रशासन से मांग है कि एसआईटी गठित कर मामले की सही से जांच कराई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top