नई दिल्ली: छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी(GST) रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। जीएसटी(GST) रिटर्न नेटवर्क ने कंपोजीशन टैक्सपेयर के लिए जिन पर देनदारी नील(NIL) है।वहअब एसएमएस(SMS) के जरिए अपनी तिमाही रिटर्न भर सकेंगे।
जीएसटी ने इस सुविधा को सोमवार को लांच किया। जहां कंपोजिशन स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर्ड 17.11 लाख टैक्सपेयर में लगभग 20 फ़ीसदी मतलब 3.5 लाख टैक्सपेयर निल(NIL) रिटर्न भरते हैं। इस नई सुविधा में कंपोजीशन टैक्सपेयर्स जीएसटी(GST) पोर्टल पर लॉगिन किए बिना ही एस एम एस (SMS) के माध्यम से रिटर्न भर सकेंगे।
छोटे व्यापारी या छोटे बिजनेस हाउस जिन पर जीएसटी का बकाया टैक्स की देनदारी नहीं है वे अब SMS भेकर अपना रिटर्न फाइल कर सकेंगे। हालांकि जिन बिजनेस हाउस पर टैक्स की देनदारी है। वो इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
जीएसटी कंपोजिशन स्कीम का फायदा वह टैक्सपेयर ले सकता है। जिसका टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए सालाना तक है। इस स्कीम में मैन्युफैक्चरस और ट्रेडर्स को 1 फ़ीसदी की दर से जीएसटी देना होता है। वही शराब सर्व नहीं करने वाले रेस्टोरेंट को 5 फ़ीसदी दर पर देना होता है।
आइए जानते हैं कंपोजीशन टैक्सपेयर के बारे में
- वैसे टैक्सपेयर्स जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रूपया है या इससे कम है
- मैन्युफैक्चरके लिए जीएसटी रेट 1% वही रेस्टोरेंट्स के लिए 5% और वही दूसरे सर्विस के लिए 6% जीएसटी होता है।
- ऐसे टैक्सपेयर्स को सिर्फ तिमाही के आधार पर ही टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है
- ऐसेमें टैक्सपेयर्स टैक्स इनवॉइस जारी नहीं कर सकते हैं
- कंपोजिशनटैक्सपेयर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिल सकता है
- कंपोजीशन टैक्सपेयर्स को 1%,5% और 6% की दर पर जीएसटी जमा करना होता है।
एसएमएस के जरिए कैसे जीएसटी रिटर्न भरे
- सबसे पहले असेसी को अपने मोबाइल नंबर पर NIL<space>C8<space>GSTIN<space>Return periods टाइप कर 14409 एस एम एस पर भेजना होगा।
- SMSभेजने के बाद मोबाइल पर 6 डिजिट का वेरीफिकेशन कोड आएगा
- वही फिर 6 डिजिट के वेरिफिकेशन कोड को दोबारा 14409 पर भेजना होगा। ताकि NIL फॉर्म CMP-8 कंफर्म हो सके।
- फिरजीएसटी पोर्टल टैक्सपेयर को मोबाइल ईमेल पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर ( ARN) भेजेगा।
- टैक्सपेयरजीएसटी पोर्टल पर फॉर्म CMP-08 का स्टेटस देख सकते है जो फील्ड दिखेगा।
- अगर टैक्सपेयर ने बताए गए तरीके से SMS नहीं भेजा तो उसका रिटर्न फाइल नहीं होगा।