7 जुलाई को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक, इन 20 नए मंत्रीयो को मोदी कैबिनेट मे मिल सकती है जगह

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Modi Govt 2.0) में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, 19 से 20 नए मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक माना जा रहा है जिन राज्यों में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए के कुनबा भी बढ़ाने की तैयारी है।

7 जुलाई को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक

पीएम मोदी ने पिछले दो दिन कैबिनेट विस्तार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ लंबी बैठकें की हैं। सूत्रों ने बताया कि ये बैठकें बेहद गोपनीय रही हैं।बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में 53 मंत्री हैं, यानी 28 मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है।  आइए जानते हैं किस राज्य से कितने मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल।

इसे भी पढ़ें: अचानक पत्थर में बदलने लगा 5 माह की बच्ची का शरीर, इस दुर्लभ बीमारी का कोई इलाज नहीं

7 जुलाई को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक इन राज्य के मंत्री हो सकते शामिल

उत्तर प्रदेश

  • तीन से चार मंत्री
  • अपना दल से अनुप्रिया पटेल

बिहार

  • दो से तीन मंत्री
  • वीजेपी- सुशील मोदी
  • जेडीयू से RCP सिंह
  • और एलजेपी से पशुपती पारस

मध्य प्रदेश

  • एक से दो मंत्री शामिल होंगे
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • राकेश सिंह

महाराष्ट्र

  • एक से दो मंत्री
  • नारायण राणे
  • हिना ग़ावित
  • रणजीत नाइक निम्बलकर

राजस्थान

  • एक मंत्री हो सकते शामिल

जम्मू-कश्मीर

  • एक मंत्री होंगे शामिल

लद्धाख

  • एक मंत्री शामिल

असम

  • एक से दो मंत्री
  • सोनोवाल

पश्चिम बंगाल

  • दो मंत्री शामिल हो सकते हैं
  • शान्तनु ठाकुर
  • निशीथ प्रामाणिक

ओडिशा

  • एक मंत्री हो सकते हैं शामिल

कर्नाटक

  • एक मंत्री हो सकते हैं शामिल

हरियाणा 

  • एक मंत्री हो सकते हैं शामिल

कैबिनेट में लगभग 9 मंत्रियों के पास अभी एक से ज्यादा विभाग है। ऐसे में अब उन मंत्रियों का बोझ कम करते हुए उनसे कई विभाग या मंत्रालय वापस लिए जा सकते हैं

  • प्रकाश जावड़ेकर
  • पीयूष गोयल
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • नितिन गडकरी
  • डॉ हर्षवर्धन
  • नरेंद्र सिंह तोमर
  • रविशंकर प्रसाद
  • स्मृति ईरानी
  • हरदीप सिंह पुरी

सूत्रों के मुताबिक मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार करने के साथ ही केंद्र सरकार के स्टाफ के डीए/डीआर पर भी फैसला ले सकते हैं। अगले बुधवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन के साथ ही डीए/डीआर पर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top