• High resolution और bi-directional large bandwidth shaping का होना।
  • इसके माध्यम से सभी नेटवर्क को एक ही प्लेटफार्म के अंतर्गत लाया जा सकता है।
  • ये बहुत ही ज्यादा effective और efficient है.
  • इसमें बेहतर डाउनलोड और अपलोड स्पीड का होना।
  • इस नए टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्राहक को supervision tools प्रदान किये गए हैं। जिससे वो तुरंत एक्शन ले सकते हैं।
  • इसके द्वारा बड़े पैमाने में broadcasting data हो सकती हैं, जिससे ये 60,000 connections से भी ज्यादा को support कर सकता है।
  • इसे पिछली पीढ़ी के साथ आसनी से मैंनेज किया जा सकता है।
  • इस technology के द्वारा पूरी दुनिया में uniform, uninterrupted, और consistent तरीके से connectivity प्रदान किया जा सकता है।
  • इसमें parallel multiple service आप पा सकते हैं जैसे की आप बात करते हुए weather और location की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप अपने PCs को handsets के जरिये भी हैंडल कर सकते हैं।
  • इससे Education बहुत ही आसान हो जाता है क्यूंकि कोई भी student दुनिया के किसी भी कोने से ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
  • इस टेक्नोलॉजी से Medical treatment भी आसान हो सकती है
  • इससे monitoring में आसानी होगी क्यूंकि government organization और investigating officers आसानी से किसी भी जगह को monitor कर सकते हैं जिससे crime rate में गिरावट होने की संभावनाएं हैं।
  • अंतरिक्ष, galaxies, और दुसरे ग्रह को देखना बहुत ही आसान हो जायेगा।

5G के मुख्य Dis-Advantages क्या हैं?

  • इस 5G की Technology पर रिसर्च जारी है।
  • बहुत सारे पुराने devices इस नयी 5G technology के साथ compatible नहीं है जिसके चलते उन्हें बदलना पड़ेगा, जो की एक expensive deal साबित होगा।
  • इसके infrastructures को Develop करने में ज्यादा cost लग सकता है।
  • इसमें अभी तक भी कई Security और privacy related issue मेह्जुद हैं जिन्हें अभी तक भी solve करना बाकि है।

5G के आने से होगा यह बड़ा बदलाव

  • इंटरनेट स्पीड की बात करें तो जाहिर है कि 5G की स्पीड 4G से काफी ज्यादा होगी।
  • 4G की पीक स्पीड जहां 1 GBPS तक की है वहीं, 5G की पीक स्पीड 20 GBPS यानी 20 जीबी प्रति सेकेंड तक की होगी।
  • इससे कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर होने वाली है।
  • 5G टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुलेंगे।
  • ड्राइवरलेस कार की संभावना इसके जरिये पूरी होगी।
  • विशेषज्ञों के मुताबिक, आनेवाले दिनों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन, स्मार्ट सिटी के कई एप्लिकेशंस की एक विस्तृत शृंखला क्रांति की उम्मीद जताई जा रही है।
  • डेटा रेट्स की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 5G तकनीकी में इसके 4G के मुकाबले में 10 गुना ज्यादा बढ़ जाने के आसार हैं।
  • Qualcomm के मुताबिक, 5G अभी तक 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनॉमिक आउटपुट दे चुका है।